डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss Ott 2) का फिनाले 14 अगस्त को जियो सिनेमा(Jio Cinema) पर देखा गया था. एल्विश यादव(Elvish Yadav) ने ओटीटी के दूसरे सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. हालांकि अभिषेक मल्हान(Abhishek Malhan) एल्विश के बाद दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं, अभिषेक मल्हान बीते काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं. वह शो के फिनाले से एक हफ्ते पहले से बीमार चल रहे थे और फिनाले में वह जब पहुंचे थे, उस दौरान फुकरा इंसान की तबीयत ठीक नहीं थी.
अभिषेक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ये वीडियो अस्पताल से शेयर किया है. इस दौरान वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए है और उन्होंने फैंस को थैंक्यू कहा है. वीडियो शेयर कर अभिषेक ने कहा - सबसे पहले सभी को थैंक्यू,जिन्होंने मेरे लिए वोट किया. लेकिन मैं ट्रॉफी नहीं लेकर आ पाया. लेकिन जो प्यार आप लोग मुझे दे रहे हो उसके लिए थैंक्यू, बिग बॉस के सेट से अभी वापस आया हूं और सभी मीडिया वालों को सॉरी जो मेरा इंटरव्यू लेना चा रहे थे कि मैं कुछ बोलूं, लेकिन मुझे हॉस्पिटल आना था. लेकिन मैं ट्रॉफी नहीं ला पाया, मैंने अपना बेस्ट किया और मैंने दो महीने सभी को एंटरटेन किया, और एल्विश को मुबारक हो.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 Winner: Elvish Yadav ने रच दिया इतिहास, Abhishek Malhan को हराकर जीती ट्रॉफी
फैंस ने की जल्द ठीक होने की दुआ
वहीं, अभिषेक के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. लगातार यूजर्स अभिषेक के जल्दी से जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ. वहीं, अन्य ने लिखा- तुम ऑलरेडी विनर हो, ट्रॉफी क्या लाइफ में और भी बड़ी चीज मिलेगी जान.आपको बता दें कि अभिषेक को डेंगू हुआ है और वह बीते एक सप्ताह से बीमार चल रहे हैं.
एल्विश ने हासिल की जीत
वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में पांच कंटेस्टेंट ने जगह हासिल की थी. जिसमें से मनीषा रानी, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे पहुंचे थे. हालांकि टॉप तीन में अभिषेक, एल्विश और मनीषा ने जगह हासिल की थी और एल्विश ने वाइल्डकार्ड एंट्री लेकर बिग बॉस की ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Abhishek Malhan को हुआ डेंगू, वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट, कुछ यूं दी एल्विश को जीत की बधाई