डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के बाद से चर्चा में आए तजाकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया जिसने बवाल मचा दिया है. इन दिनों अब्दु लंदन में हैं, जहां उनकी मुलाकात बॉक्सर लिक्कलमैन (LikkleMan) से हुई. बॉक्सर भी अब्दु के जैसे छोटी हाइट के हैं जो सिर्फ 3 फीट लंबा हैं. इस वीडियो में वो लिक्कलमैन के साथ एक फनी वीडियो (Abdu Rozik latest video) बनाते नजर आए पर इसमें अब्दु की हरकत लोगों को नागवार गुजरी.  

अब्दु रोजिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस दौरान एक बेड पर लिक्कलमैन और एक महिला के अलावा अब्दु को भी देखा गया. ये एक वायरल ट्रेंड है जो इस समय यूके में बहुत फेमस है. इस क्लिप के सामने आते ही लोग जमकर अब्दु को ताने मारने लगे. लोग जमकर कमेंट कर अब्दु को खरी खोटी सुना रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें: 'वो लड़कियों संग घूमता है', MC Stan से झगड़े के बीच घिरे Abdu Rozik, दुश्मन Hasbulla ने चरित्र पर उठाए सवाल

इस वीडियो पर एक शख्स ने लिखा 'अब्दु किस लाइन में आ गया बहुत चालाक'. दूसरे ने लिखा 'भाई प्लीज इस तरह का ड्रामा मत करो क्योंकि तुम इसके लिए बहुत मासूम हो.' एक ने कमेंट किया 'यह आपकी छवि के लिए अच्छा नहीं है, आप भारत में फेम पा रहे हैं, यहां काम करके अपने देश को गौरवान्वित रखें, बहुत सारा प्यार.' हालांकि इसपर अब्दु या उनकी टीम की तरफ से कोई सफाई पेश नहीं की गई है पर लोग इससे काफी निराश को जरूर हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: Abdu Rozik Height: अब्दू रोजिक के साथ हुआ बड़ा चमत्कार, बढ़ गई छोटे भाईजान की हाइट, यूं शेयर की गुड न्यूज

कुछ समय पहले अब्दू को उनके जानी दुश्मन हसबुल्ला ने भी उनके चरित्र पर सवाल उठाए थे. हसबुल्ला ने अब्दु को लड़कियों के साथ घूमने वाला बता दिया था. हसबुल्ला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अब्दू सिर्फ भारतीय लड़कियों के साथ नाचता है, उनके साथ तस्वीरें खिंचवाता है.

फिलहाल काम के मोर्चे पर बात करें तो बीते दिनों अब्दु बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी नजर आए थे. इसके अलावा वो जी टीवी के शो राधा मोहन में गेस्ट के रूप में दिखे थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Abdu Rozik latest bedroom video viral LikkleMan social media Netizen slam fans upset bigg boss 16 ex instagram
Short Title
Abdu Rozik के बेडरूम ने मचाया बवाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Abdu Rozik latest video fans upset
Caption

Abdu Rozik latest video fans upset

Date updated
Date published
Home Title

Abdu Rozik के इस बेडरूम वीडियो ने मचाया बवाल, देख भड़के फैंस