डीएनए हिंदी: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और टीवी एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. इस वीडियो के सामने आने के बाद कयास लगाए गए कि दोनों सितारें एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, जैसे ही शमिता को इन कयासों के बारे में भनक लगी, उन्होंने एक ट्वीट के जरिए नेटिजन्स की क्लास लगा डाली. वहीं, इसे लेकर अब आमिर अली ने भी चुप्पी तोड़ी है.
क्या बोले आमिल अली?
आमिर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्टर कहते हैं, 'हाय...मैं ये कहना नहीं चाहता हूं लेकिन मेरी मां ने हमेशा मुझे एक जेंटलमैन बनना सिखाया है. जब भी कोई मेरे घर आता है, चाहें वो कोई भी हो, मैं उसे दरवाजे तक छोड़ने जरूर जाता हूं. ऐसे ही मैं अपनी एक दोस्त को बाहर उसकी कार तक छोड़ने गया था. सिर्फ एक दोस्त की तरह लेकिन लोगों ने इसे कुछ और ही समझ लिया.'
आमिर अली ने आगे कहा, 'दोस्तों मैं सिंगल हूं, वो भी सिंगल हैं. हम बस बहुत क्लोज फ्रेंड हैं. जो था बस यही था.'
यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty और Shamita Shetty को धोखाधड़ी केस में मिली राहत, मां के लिए बड़ी मुश्किलें
आमिर यहीं नहीं रुके, जाते-जाते बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का जिक्र करते हुए वे कहते हैं, 'एक बात और... मैंने सुना है कि शाहरुख खान सर भी हमेशा जो भी उनके घर आता है उसे दरवाजे तक छोड़ने जाते हैं...चाहें कोई भी हो सबको... अगर वो ऐसा करते हैं तो वो सही हैं... मैंने कर दिया तो हम गलत?'
यहां देखें Aamir Ali का वीडियो-
Just saying… pic.twitter.com/4qbHF2GmLs
— Aamir Ali (@ali_aamir) January 31, 2023
क्या था मामला?
दरअसल, हाल ही में शमिता शेट्टी को एक्टर आमिर अली के साथ एक पार्टी से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया था. इसी से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल भी हुआ. वीडियो में दोनों कलाकार एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए. इसके बाद आमिर शमिता को कार तक छोड़ने आए और जाते-जाते उन्हें एक गुडबाय किस भी किया. फिर क्या था, शमिता और आमिर अली के बीच ऐसी बॉन्डिंग देख दोनों की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया.
हालांकि, फिर बाद में शमिता शेट्टी ने इस वीडियो को लेकर कही जा रहीं बातों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी. इसे लेकर शमिता शेट्टी ने ट्वीट कर लिखा था, 'मैं समाज और इसकी मानसिकता से परेशान हो चुकी हूं. हर कोई बिना किसी जांच-पड़ताल के या सच्चाई जाने बिना ही कुछ भी फैसला क्यों ले लेता है? नेटिजन्स की छोटी सोच से परे भी बहुत कुछ है.'
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty के साथ शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक्ट्रेस ने शेयर की दिल दहलाने वाली तस्वीर
शमिता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'यही समय है कि हम इस सबको को लेकर अपने दिमाग को खोलें! सिंगल और खुश हूं...तो चलिए देश के जरूरी मुद्दों पर ध्यान दें.'
it's high time we open our minds to it! Single n happy .. let’s focus on more important issues in this country!
— Shamita Shetty 🦋 (@ShamitaShetty) January 30, 2023
यानी दोनों कलाकारों ने अपने-अपने ट्वीट्स के साथ ही खुद को लेकर उड़ रही हर तरह की अफवाह को जड़ से उखाड़ फैका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shamita Shetty के बाद अब Aamir Ali ने तोड़ी अफेयर की खबरों पर चुप्पी, बताया क्यों किया था एक्ट्रेस को KISS