डीएनए हिंदी: साउथ स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम (Vikram) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. उनकी फिल्म 3 जून को रिलीज हो रही है जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कमल हासन और फिल्म के निर्देशक लोकश कनगराज (Lokesh kanagraj) सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) से मिलने उनके घर पहुंचे. लोकेश ने ट्विटर पर मुलाकात की कुछ फोटो साझा की है. फोटो में कमल और रजनीकांत का बॉन्ड नजर आ रहा है. दोनों 40 साल से दोस्त हैं और हमेशा एक दूसरे के सपोर्ट में खड़े रहते हैं. फैंस दोनों स्टार्स को साथ में देखकर काफी खुश हैं. 

विक्रम फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज और एक्टर कमल हासन ने आज जनीकांत से उनके घर जाकर मुलाकात की. लोकेश ने ट्वीट कर 2 फोटो शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'धन्यवाद कमल सर, रजनीकांत सर. क्या दोस्ती है. इंस्पायरिंग लव यू सर.' दोनों स्टार्स को एक साथ देखकर उनके फैंस काफी खुश है. 

बता दें कि कमल हासन और रजनीकांत 40 सालों से दोस्त हैं. दोनों ने 16 फ़िल्मों में साथ काम किया, लेकिन दोनों में हमेशा कड़ा मुक़ाबला रहा. 

ये भी पढ़ें: Vikram के हिंदी Trailer में एक्शन भी है और इमोशन भी, Kamal Haasan ने लूट की सारी लाइमलाइट

कमल की फिल्म का है काफी बज

कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम का काफी बज है. ये फिल्म ड्रग माफिया पर आधारित है. इस फिल्म में कमल हासन एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वो एक अहम मिशन को संबालते हुए नजरल आएंगे. 

फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त रहा. फैंस को कमल हासन का लुक और एक्शन काफी पसंद आ रहा है.  ये फिल्म मूल रूप से तमिल भाषा में बनी है, लेकिन इसे देशभर में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म 3 जून को रिलीज हो रही है. वहीं इस फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स 112 करोड़ रुपये में बिक गए हैं.

ये भी पढे़ं: Kamal Haasan की 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी, धमाकेदार एक्शन फिल्म Vikram का ट्रेलर रिलीज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
south actor Kamal Haasan meets his friend Rajinikanth before film Vikram release
Short Title
Rajnikanth से मिले कमल हासन, फैंस बोले- दोस्ती हो तो ऐसी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कमल हासन और रजनीकांत
Caption

कमल हासन और रजनीकांत 

Date updated
Date published
Home Title

Rajnikanth से मिले कमल हासन, फैंस बोले- दोस्ती हो तो ऐसी