डीएनए हिंदी: इन दिनों एक के बाद एक साउथ (South Films) की कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं. 'पुष्पा', RRR, 'केजीएफ 2' के बाद अब महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' (Sarkaru Vaari Paata) रिलीज हो गई है. इस फिल्म को पहले ही दिन काफी शानदार रिव्यूज मिले थे. वहीं, अब इसकी बॉक्स ऑफस (Box Office) रिपोर्ट भी सामने आ गई है जिससे जाहिर है कि ये मूवी इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है.
ट्रेड एनालिस्ट ने शेयर की रिपोर्ट
'सरकारु वारी पाटा' को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म महेश बाबू के करियर की बेस्ट ओपनर साबित हो गई है. इसे लेकर साउथ फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने टिकट खिड़की के पहले दिन के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- 'Sarkaru Vaari Paata सुपरस्टार महेश बाबू के करियर की बेस्ट ओपनर है. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही 52.18 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है'. फिल्म का ओपनिंग वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.21 करोड़ है.
#SarkaruVaariPaata opening day WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) May 13, 2022
AP/TS - ₹ 52.18 cr
KA - ₹ 4.32 cr
ROI - ₹ 2.20 cr
OS - ₹ 16.51 cr [Reported Locs]
Total - ₹ 75.21 cr
EXTRAORDINARY
ये भी पढ़ें- Sarkaru Vaari Paata Twitter Review: पहली बार ऐसे अवतार में दिखे महेश बाबू, इस सीन पर क्रेजी हुए फैंस
ऐसी है फिल्म की कहानी
बता दें कि 'सरकारु वारी पाटा' की कहानी एक बैंक मैनेजर पर आधारित है जिसे सरकार एक टास्क देती है जिससे एक शातिर फ्रॉड को सबक सिखाया जा सके. एक सिंपल बैंक मैनेजर किस तरह देश के बड़े फर्जीवाड़े को सुलझाता है इस पर पूरी फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलता है. डायरेक्टर परशुराम निर्देशित इस फिल्म ने महेश बाबू ने बैंक मैनेजर का किरदार निभाया है. वहीं, महेश के अपोजिट नजर आ रही हैं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश.
ये भी पढ़ें- Sarkaru Vaari Paata की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट देखकर उछल पड़ेंगे Mahesh Babu, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Sarkaru Vaari Paata Box Office: पहले दिन ही रिकॉर्डतोड़ कमाई, Mahesh Babu की बेस्ट ओपनर बनी फिल्म