डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने कुछ समय पहले हिंदी (Hindi) भाषा को लेकर ऐसा कमेंट कर डाला था जिसके कारण बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. किच्चा सुदीप ने कहा था कि 'पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं और हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है'. किच्चा के बयान पर पहले बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता अजय देवगन ने आपत्ति जाहिर की थी और इसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया था. आखिर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस पर चिंता जाहिर की है. वहीं, विवाद बढ़ता देख किच्चा ने एक बार फिर से पूरे मामले पर सफाई दे डाली है.

PM Modi के बयान पर Kiccha Sudeep का रिएक्शन

दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय भाषाओं को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए इसे भविष्य की कड़ी बताया था. उन्होंने ये भी कहा था कि 'हाल ही में भाषा के आधार पर नए विवाद पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. हमें इसके बारे में देश के लोगों को सचेत करना होगा'.

वहीं, पीएम के इस बयान पर किच्चा ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा- 'मैंने जो मुद्दा उठाया था वो मेरी राय थी. हमारे प्रधानमंत्री ने जो भी कहा है वो मेरे लिए गर्व की बात है. जो भी व्यक्ति अपनी भाषा की इज्जत और सम्मान करता है, वह शख्स, प्रधानमंत्री के इस तरह से बोलने पर गर्व महसूस कर रहा है'.

ये भी पढ़ें- हिंदी को लेकर Kiccha Sudeep से लड़ गए Ajay Devgn, ट्विटर पर खूब हुआ बवाल

ये भी पढ़ें- Hindi विवाद: अजय देवगन- किच्चा सुदीप की जंग पर सोनू निगम का बड़ा बयान, जानें- किसे बताया सबसे प्राचीन भाषा

क्या है Hindi Controversy?

किच्चा सुदीप ने साउथ की फिल्मों को मिल रही जबरदस्त पॉप्युलैरिटी पर अपनी राय रखते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि- 'हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है. आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं. वह तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं'.

वहीं, इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अजय देवगन ने लिखा था- 'किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kiccha Sudeep reacted on PM Narendra Modi comment on Hindi Controversy South vs Bollywood
Short Title
भाषा पर फैलाया जा रहा नया विवाद... PM Modi की चिंता पर Kiccha की सफाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kiccha Sudeep, PM Narendra Modi
Caption

पीएम नरेंद्र मोदी, किच्चा सुदीप

Date updated
Date published
Home Title

भाषा पर फैलाया जा रहा नया विवाद... PM Modi की चिंता पर Kiccha की सफाई