छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ने 100 रुपये की फीस से लेकर करोड़ों रुपये तक का सफर तय किया है. उनके चाहने वालों के संख्या लाखों-करोड़ों में हैं. फैंस एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. हालांकि, कई बार अपनी इसी फैन फॉलोइंग के चलते एक्टर को परेशान भी होना पड़ा है. आज यश के बर्थडे पर आइए आपको बताते हैं उनके फैंस से जुड़े कुछ ऐसे किस्सों के बारे में जिन्हें सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे-
Slide Photos
Image
Caption
फैंस के बीच एक्टर का क्रेज कितना है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार एक फैन ने उनके लिए खुद को जिंदा जला लिया था. मामला 2019 का है. उस दिन भी एक्टर का जन्मदिन ही था. यश ने फैंस के बीच आकर एलान किया था कि इस साल वे अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगे. हालांकि, बावजूद इसके एक्टर के घर के बाहर उनके चाहने वालों ता हुजूम उमड़ पड़ा. लोग सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए चिल्लाते रहे. इस बीच एक फैन बार-बार यश से मिलने की जिद करता रहा लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाया तो उसने खुद को आग लगा ली.
Image
Caption
आनन फानन में शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. यहां भी वह बार-बार ये जानने की कोशिश करता रहा कि क्या यश उससे मिलने आए हैं. इस बीच जैसे ही सुपरस्टार को इस बात की जानकारी मिली वे बिना कुछ सोचे फैन से मिलने के लिए अस्पताल के लिए निकल पड़े. हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
बाद में एक्टर ने एक वीडियो जारी कर साफ तौर पर कहा था कि अगर कोई शख्स ऐसा करता है तो वे उसे अपना फैन नहीं मानते हैं. ऐसा करना बिल्कुल गलत है.
Image
Caption
इसके करीब 2 साल बाद यानी साल 2021 में फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला. उस वक्त कर्नाटक के मांड्या शहर के पास बसे एक गांव में रहने वाले 25 साल के शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. जांच के दौरान सामने आया कि शख्स अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोड़कर गया है. हालांकि, इस नोट को जिस किसी ने पढ़ा, वह हैरान रह गया.
Image
Caption
रामकृष्ण नाम के शख्स ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, 'मेरी अंतिम इच्छा है कि यश और सिद्धारमैया मेरे अंतिम संस्कार में शामिल हो.' इधर, जैसे ही एक्टर को इस बारे में खबर मिली, उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'फैंस हमारी जिंदगी हैं, हमारा गर्व हैं लेकिन क्या रामकृष्ण जैसे फैन पर गर्व किया जा सकता है? ऐसा करना प्यार का उदाहरण नहीं है. उम्मीद करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.'
Image
Caption
साल 2020 में एक फैन ने एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनके लिए 5 हजार किलो का केक बनाया था. इस केक पर फैन ने बड़े ही प्यार से लिखा था, 'Happy Birthday Yash Boss'
Image
Caption
इसके अलावा बात अगर बीते साल की करें तो साल 2022 में एक छोटे से फैन ने अपने चहेते स्टार का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अपनी स्कूल की प्रिंसिपल को एक लेटर तक लिख दिया था. इस लेटर में लिखा था, 'यश भाई के जन्मदिन के मौके पर उनके सभी फैंस ट्विटर पर ट्रेंड बना रहे हैं और ऑनलाइन फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं. मैं भी ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहता हूं. अतत: आपसे अनुरोध की है आप मुझे 7 जनवरी को अवकाश प्रदान करें और साथ में मेरे दोस्तों को भी छुट्टी दे दें ताकि वो भी यश भाई का जन्मदिन मना सकें.'