साउथ सुपरस्टार Ram Charan की वाइफ Upasana Kamineni Konidela करोड़ों की मालकिन हैं. वो देश के एक रईस बिजनेस खानदान से हैं.
Slide Photos
Image
Caption
साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी जाने माने बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं. वो कई बड़ी कंपनियों में भी अहम पद पर हैं.
Image
Caption
राम चरण और उपासना कोनिडेला स्कूल के साथी रहे. फिर वो दोस्त बन गए, कुछ समय तक डेट करते रहे और दिसंबर 2011 में उनकी सगाई हुई. जून 2012 में हैदराबाद में एक भव्य समारोह में उनकी शादी हुई. जून 2023 में कपल ने पहले बच्चे क्लिन कारा का स्वागत किया.
Image
Caption
उपासना अपोलो हॉस्पिटल में वाइस चेयरपर्सन और सीएसआर हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी खूबसूरती और लाइफ स्टाइल के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं. उपासना के पिता अनिल कामिनेनी भी एक बड़े बिजनेसमैन हैं. ये KEI समूह के संस्थापक हैं.
Image
Caption
उपासना ने इंटरनैशनल बिजनेस मार्केटिंग और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. पढ़ाई पूरी होने के बाद उपासना ने अपना फैमिली बिजनेस जॉइन कर ली थी. उपासना बी पॉजिटिव नामक मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ भी हैं.
Image
Caption
उपासना 77 हजार करोड़ रुपये के मेगा बिजनेस एंपायर की वारिस हैं. उनकी मां शोभना कामिनेनी अपोलो हेल्थकेयर की मुखिया हैं. वहीं नेटवर्थ की बात करें तो रामचरण करीब 1370 करोड़ रुपये के मालिक हैं. वहीं उपासना की कमाई करीब 1130 करोड़ रुपये है.