फेमस मलयालम एक्टर बाला (Bala) और उनकी एक्स वाइफ अमृता सुरेश (Amrutha Suresh) चर्चा में है. दरअसल, बाला की एक्स वाइफ और उनकी बेटी की शिकायत के बाद 14 अक्टूबर की सुबह कदवंतरा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगा है. बता दें कि इस मामले में बाला के मैनेजर राजेश को भी एक्टर के कोच्चि स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के हिरासत में लेने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.
Slide Photos
Image
Caption
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाला के खिलाफ आरोपों में सोशल मीडिया पर मानहानि, महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाना और बच्चों के साथ बुरा बर्ताव करना शामिल है. अमृता की शिकायत में इस बात का पता चलता है कि बाला के वीडियो ने उनकी बेटी को इमोशनली काफी नुकसान पहुंचाया है.
Image
Caption
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि बाला पर एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ एक टीनएज से जुड़े आरोप शामिल हैं. 12 अक्टूबर को तीन व्यक्तियों को संदिग्ध तौर पर पहचाना गया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था. जिसमें बाला मुख्य आरोपी हैं, बाला का मैनेजर राजेश दूसरा आरोपी हैं और फिल्म फैक्ट्री के संस्थापक अनंतकृष्णन तीसरे आरोपी हैं.
Image
Caption
न्यूज9 के अनुसार बाला के ड्राइवर जिसने तीन सालों तक उनके साथ काम किया. ड्राइवर ने दावे का समर्थन करते हुए सबूत पेश किए हैं कि उसने बाला को कई बार अमृता पर हमला करते हुए देखा था. कथित तौर पर ये घटनाएं उनके बेटी अवंतिका और अन्य रिश्तेदारों के सामने में भी हुई हैं. ड्राइवर ने इस मामले में फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा- अब मैं कुछ भी छिपाना नहीं चाहता, क्योंकि उनका रिश्ता खत्म हो गया है. बाला ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया था और मैं इसका गवाह था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. वह इलाज के लिए गई थी. मैं इन सबका गवाह था.
Image
Caption
इन सभी घटनाओं से पहले एक्टर बाला ने दावा किया था कि उनकी एक्स वाइफ ने उनकी शादी खत्म होने के बाद उन्हें बेटी से मिलने से रोक रही थी. उनकी बेटी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया था, जिसमें उसने अपने पापा(बाला) के गलत बर्ताव के कारण उसे और उसकी मं को हो रही परेशानियों के बारे में बात की थी.