साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम (Actor Virkam) ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के ध्येय से बॉलीवुड में एंट्री की लेकिन उनकी फिल्म हिंदी के दर्शकों को लुभा नहीं पाई. आइए एक नजर उन साउथ के सुपरस्टार पर डालते हैं, जिन्होंने अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में तो कमाल दिखाया लेकिन जैसे ही वह बॉलीवुड की तरफ रुख कर रहे थे तो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटती हुई नजर आईं.
Slide Photos
Image
Caption
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक सूर्या आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मगर सूर्या की पहली हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभा नहीं पाई. अभिनेता ने साल 2010 में रक्त चरित्र 2 के साथ हिंदी फिल्म में डेब्यू किया. यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही और उनकी एक्टिंग पर भी लोगों का खास ध्यान नहीं गया. तब से उन्होंने किसी अन्य बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग नहीं की है. मगर वह अक्षय कुमार स्टारर अपनी सुपरहिट फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में एक कैमियो करते नजर आएंगे.
Image
Caption
हाल ही में एसएस राजामौली की आरआरआर की सफलता के आधार पर राम चरण को एक पैन इंडिया सुपरस्टार कहा जा सकता है. जूनियर एनटीआर के साथ उनकी फिल्म आरआरआर ने हिंदी बेल्ट की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े. उनकी फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बेलगाम दौड़ती रही और करोड़ों रुपये का बिजनेस किया. हालांकि, उन्होंने 2013 में रिलीज हुई फिल्म जंजीर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. राम चरण की जंजीर, साल 1973 में आई अमिताभ बच्चन की इसी नाम की हिंदी फिल्म की रीमेक थी. जंजीर में राम चरण के साथ प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त थे. हालांकि, इस फिल्म को दर्शक अपना प्यार नहीं दे सके.
Image
Caption
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर साल 2010 में रिलीज हुई रावण से साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम ने हिंदी फिल्म में अपनी शुरुआत की थी. मणिरत्नम की तरफ से डायरेक्ट की गई फिल्म, महागाथा रामायण से रावण के किरदार के काफी करीब रही. अन्नियान के हिंदी डब में दर्शकों को लुभाने वाले विक्रम को मणिरत्नम की फिल्म में नोटिस नहीं किया गया. यह फिल्म फ्लॉर रही थी.
Image
Caption
मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी पहली हिंदी फिल्म अय्या में रानी मुखर्जी के साथ काम किया. सचिन कुंडलकर की तरफ से डायरेक्ट की गई यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को बड़ी निराशा हाथ लगी. अपनी बॉडी दिखाने के अलावा पृथ्वीराज ने फिल्म में कई एफर्ट्स डाले लेकिन यह फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पाई.
Image
Caption
साउथ सिनेमा में अपना जलवा कामय करने से पहले तमन्ना ने बॉलीवुड फिल्म - चांद सा रोशन चेहरा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. शबाह शम्सी की तरफ से डायरेक्ट की गई यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी और फिल्म में समीर आफताब ने लीड रोल में थे. यदि आप चाहें तो इस फिल्म को इग्नोर भी कर दें तो तमन्ना ने अजय देवगन के साथ साजिद खान की हिम्मतवाला में भी नजर आईं थी जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.
Short Title
साउथ के इन सुपरस्टार्स की बॉलीवुड डेब्यू पर लगा है फ्लॉप होने का दाग