अभिनेत्री को हाल ही में एक मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. मामले को लेकर एक्ट्रेस ने दुख जाहिर करते हुए मंदिर के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-
Slide Photos
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला बीते सोमवार का है. अभिनेत्री अमाला केरल के तिरुवैरानिकुलम मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं. हालांकि, यहां उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया.
Image
Caption
अमाला पॉल ने दावा किया है कि 'धार्मिक भेदभाव' की वजह से अधिकारियों ने केरल के एर्नाकुलम में तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर में उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया था. मंदिर के अधिकारियों ने रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए कहा कि इस मंदिर में केवल हिंदुओं को परिसर के अंदर जाने की अनुमति दी जाती है. इसके चलते एक्ट्रेस को सड़क से ही देवी की एक झलक लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
Image
Caption
अमाला पॉल ने मंदिर के विजिटर रजिस्टर में अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र करते हुए दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि वे मंदिर में देवी के दर्शन करना चाहती थीं लेकिन जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो वे बहुत दुखी मन से वहां से लौटकर आईं.
Image
Caption
मामले को लेकर अमाला ने कहा, '2023 में भी धार्मिक भेदभाव मौजूद है ये बेहद निराशाजनक है. मैं देवी के पास नहीं जा सकी लेकिन दूर से आत्मा को महसूस कर सकती थी. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही धार्मिक भेदभाव में बदलाव आएगा.' अमाला पॉल ने मंदिर में अपना फीडबैक देते हुए ये भी लिखा, 'लोगों के साथ हर जगह समान व्यवहार किया जाना चाहिए, उनके धर्म के आधार पर नहीं.'
Image
Caption
दूसरी ओर जब इसे लेकर जब मंदिर प्रशासन से बात की गई तो तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने मंदिर के ही नियमों का पालन किया है. अधिकारियों ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि दूसरे धर्मों के हिंदू अनुयायी मंदिर नहीं आ रहे हैं लेकिन जब कोई सेलेब्रिटी आता है तो विवाद हो जाता है.' बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, साउथ के कई मंदिरों में ऐसे नियम हैं जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो जाता है.
Image
Caption
बात अगर अमाला पॉल की करें तो उनका नाम साउथ ही फेमस एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. अमाला ने तमिल में कई हिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अब जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में नजर आने वाली हैं.