डीएनए हिंदी: साउथ एक्ट्रेस सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. हाल ही में उनकी एक फिल्म 'यशोदा' (Yashoda Trailer) का ट्रेलर रिलीज किया है जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बज भी है. फिल्म के ट्रेलर को हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया है. इस फिल्म के हिंदी ट्रेलर को एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan), तेलुगु भाषा को विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda), मलयालम भाषा में दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), तमिल भाषा में सूर्या (Suriya) और कन्नड़ भाषा में रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty) ने रिलीज किया है.
सामंथा ने की फिल्म यशोदा का बीते दिनों पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया था. वहीं अब इसका शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर के रिलीज होते ही ये इंटरनेट पर छा गया है. फिल्म में सामंथा एक प्रेग्नेंट महिला के किरदार में एक्शन करती हुई नजर आएंगी जिसे ट्रेलर में देखा जा सकता है. ट्रेलर काफी सस्पेंस से भरपूर है. लोग सामंथा रुथ प्रभु की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. फैंस अब इस फिल्म को थिएटर में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
देखें ट्रेलर:
क्या है फिल्म की कहानी
'यशोदा' फिल्म की कहानी सरोगेसी पर आधारित है जिसमें सामंथा सरोगेट मदर के रोल में हैं. यशोदा यानी सामंथा लड़कियों के साथ एक मेडिकल फैसिलिटी में रह रही है जहां उन्हें बताया जाता है कि उन्हें अपने बच्चे के बदले ढेर सारे पैसे मिलेंगे. उनका जो बच्चा होगा वो किसी अमीर इंसान को मिलेगा.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि सामंथा एक गंभीर मेडिकल अपराध के रहस्यों को उजागर करेंगी. फिल्म रोमांच, एक्शन और थ्रिल से भरपूर है.
ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu के इस काम से फैंस हो गए हैं मायूस, कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स
इस दिन रिलीद होगी फिल्म
सामंथा की ये फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Yashoda Trailer: सरोगेट मदर बनीं सामंथा, फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन करती आएंगी नजर