साउथ सुपरस्टार यश (Yash) आज पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. केजीएफ 1 और केजीएफ 2 के बाद से एक्टर रातों रात पूरे देश में ही नहीं दुनियाभर में छा गए थे. अब फैंस उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. पिछले साल दिसंबर में एक्टर ने अपनी अगली फिल्म टॉक्सिक (Yash film Toxic) की घोषणा की थी. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई थी. वहीं लगातार फिल्म की स्टारकास्ट (Toxic Starcas) को लेकर चर्चा हो रही है. अब मेकर्स ने इसको लेकर बयान जारी किया है.
दरअसल बीते कई दिनों से खबरें हैं कि यश की टॉक्सिक में करीना कपूर खान या फिर साई पल्लवी की एंट्री हो सकती हैं. अब फिल्म के मेकर्स ने जनता से इन सभी अटकलों से बचने का अनुरोध किया है. मेकर्स का कहना है कि कास्टिंग प्रक्रिया पूरी होने वाली है और वो अपनी टीम के लिए एक्साइटेड हैं.
बयान में कहा 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स की कास्टिंग के बारे में कई रूमर्स चल रहे हैं. हम वास्तव में टॉक्सिक के आसपास के उत्साह की सराहना करते हैं, लेकिन इसपर, हम सभी से अटकलों से बचने का अनुरोध करेंगे.'
टॉक्सिक का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है और ये केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है. यश ने अपने इंस्टा प्रोफाइल फोटो पर टॉक्सिक फिल्म का पोस्टर लगा रखा है. ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा केजीएफ 3 का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. फिलहाल टॉक्सिक की स्टारकास्ट को लेकर अभी ऐलान होना बाकी है.
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही इन 10 फिल्मों का भौकाल हुआ टाइट, खूब हो रही हैं ट्रेंड
रावण बनेंगे Yash
इसके अलावा खबरें हैं कि यश को नितेश तिवारी की फिल्म रामायण के लिए भी साइन किया गया है. वो रावण की भूमिका में नजर आएंगे जबकि रणबीर कपूर राम की भूमिका में हैं. कथित तौर पर साई पल्लवी फिल्म में सीता का किरदार निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें: शोरूम छोड़ वाइफ राधिका के लिए छोटी सी दुकान पहुंचे Yash, खरीदी खास चीज, सादगी ने जीता फैंस का दिल
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments

Yash की Toxic में नजर आएंगी Kareena Kapoor या Sai Pallavi? मेकर्स का बयान आया सामने