Singer Kalpana Raghavendar: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जानी मानी सिंगर कल्पना राघवेंद्र (Kalpana Raghavendar suicide) ने आत्महत्या की कोशिश की है जिनसे सभी को हैरान कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो हैदराबाद में अपने घर पर कथित तौर पर नींद की गोलियां खाने के बाद बेहोश पाई गई थीं. पुलिस और पड़ोसी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज शुरू हुआ. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
सिंगर कल्पना राघवेंद्र 2 मार्च को हैदराबाद के अपने घर पर बेहोश पाई गई थीं. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने नींद की गोलियां खा ली थीं. घर 2 दिन से बंद बताया जा रहा था. इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग गायिका को तुरंत अस्पताल ले गए. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मामले के बारे में बाकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है, ना ही इसके पीछे की वजह सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल्पना ने जब दो दिनों तक अपना दरवाजा नहीं खोला तो अपार्टमेंट की सिक्योरिटी वालों ने निवासियों को सचेत किया. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस से संपर्क किया और फिर जांच शुरू हुई. आत्महत्या की कोशिश का सही कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें: Renukaswamy murder case पर आया अपडेट, एक्टर Darshan को इस चीज में कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी राहत
कौन हैं Kalpana Raghavendar?
कल्पना फेमस प्लेबैक सिंगर टी.एस. राघवेंद्र की बेटी हैं. 2010 में स्टार सिंगर मलयालम में खिताब जीतने के बाद वो फैमस हो गई थीं. उन्होंने इलैयाराजा और ए.आर. रहमान सहित कई दिग्गज संगीतकारों के साथ काम भी किया है.
कहा जाता है कि उन्होंने महज 5 साल की उम्र में अपना गायन करियर शुरू किया. अपने लंबे करियर के दौरान, कल्पना ने कई भाषाओं में 1,500 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं. सिंगिंग के अलावा, उन्होंने कमल हासन स्टारर फिल्म पुन्नगई मन्नान में भी काम किया था.
ये भी पढ़ें: 'SS Rajamouli ने किया करियर बर्बाद', फिल्म निर्माता पर करीबी दोस्त ने सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Singer Kalpana Raghavendar
कौन हैं मशहूर सिंगर Kalpana Raghavendar? जिनके सुसाइड की कोशिश ने मचाया हड़कंप, खाईं थीं नींद की गोलियां