साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) अपनी फिल्मों को लेकर ही नहीं बल्कि रेसिंग के शौक के चलते भी चर्चा में रहते हैं. वो आए दिन किसी ना किसी इंटरनेशनल रेसिंग में हिस्सा लेते रहते हैं. हालांकि वो इस दौरान हादसे का भी शिकार हो चुके हैं पर एक्टर बाल बाल बच जाते हैं. हाल ही में स्पेन के वेलेंसिया में एक रेसिंग इवेंट के दौरान अजीत एक और भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए. हालांकि इस बार भी वो बच गए और कोई चोट नहीं आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अजीत कुमार रेसिंग नाम के एक ट्विटर पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है और ट्रैक के किनारे रुकने से पहले कई बार पलट जाती है. हालांकि एक्टर सुरक्षित बच गए, लेकिन उनके फैंस इससे काफी परेशान हो गए हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा 'वेलेंसिया स्पेन में, जहां रेस हो रही थी, राउंड 5 अजित कुमार के लिए अच्छा रहा. उन्होंने 14वां स्थान प्राप्त किया.'

आगे लिखा 'राउंड 6 दुर्भाग्यपूर्ण रहा. बाकी कारों के कारण 2 बार दुर्घटनाग्रस्त हुए. वीडियो से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि उनकी कोई गलती नहीं थी. पहली बार दुर्घटना के बावजूद वे वापस गड्ढे में चले गए और अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. जब दूसरी बार फिर से दुर्घटना हुई और वे दो बार गिरे. वो फिर से बिना किसी चोट के रेस जारी रखने के लिए बाहर आए. चिंता और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद. AK ठीक हैं.'

ये भी पढ़ें: Ajith Accident Video: साउथ स्टार Ajith kumar का एक्सीडेंट, 24H Dubai 2025 में हादसे का शिकार हुई स्पोर्ट्स कार, जानें कैसा है उनका हाल

इससे पहले दुबई में भी उनका रेसिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया था. तब उनकी पोर्श कार प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्लिप होकर ट्रैक के बराबर में लगे बैरियर में घुस गई. सेफ्टी कार तत्काल मौके पर पहुंच गई और अजीत कुमार को कार में से निकाल लिया गया. अजीत कुमार की कार के एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर उनके फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता में हैं. तब भी एक्टर बाल बाल बचे थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
WATCH: Ajith Kumar meets with second car crash in a month during race event in Spain, shares health update
Short Title
फिर कार क्रैश में बाल-बाल बचे Ajith Kumar, फैंस को बताया अपना हाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ajith Kumar (pc: Ajithkumar Racing X page)
Caption

Ajith Kumar (pc: Ajithkumar Racing X page)

Date updated
Date published
Home Title

फिर कार क्रैश में बाल-बाल बचे Ajith Kumar, फैंस को बताया अपना हाल

Word Count
458
Author Type
Author