साउथ स्टार विजय देवरकोंडा(Vijay Deverakonda) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर सीढ़ियों से गिरते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 8 नवंबर का है, जब एक्टर अपने म्यूजिक वीडियो साहिबा (Sahiba) गाने का प्रमोशन कर रहे थे. यह क्लिप वायरल होने के बाद अब विजय ने भी इसपर रिएक्ट किया है और एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो आपका दिल जीत लेगा.
दरअसल, विजय ने गिरते हुए वीडियो को एक नए अंदाज में पेश किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की है, जिसमें वह सीढ़ियों से गिर जाते हैं. इसी के आगे उन्होंने अपना एक नया वीडियो एड किया है, जिसमें वह गिरते हुए अपने घर के कार्पेट पर लेट जाते हैं और लॉलीपॉप का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं. इस वीडियो के एंड में लिखा था- मैं गिर गया और यह पागल हो गया. यही जीवन का आरडब्ल्यूडीवाई तरीका है. जोर से गिरो, जब उठो तो उड़ो, बड़े होकर गिरो, जब तुम सफल हो जाओ - तुम फिर से आगे बढ़ो. ऑल आउट हमेशा.
यह भी पढ़ें- JR NTR, Mahesh Babu और विजय देवरकोंडा पर पैपराजी ने साधा निशाना, साउथ स्टार्स को बताया नकली
कैप्शन में विजय ने कही ये बात
वीडियो पर उन्होंने कैप्शन में लिखा- गिरना, गिरना, मेरे आरडब्ल्यूडीवाई बॉयज और गर्ल्स के साथ प्यार में पड़ना. बता दें कि RWDY विजय देवरकोंडा की क्लोदिंग ब्रांड का नाम है, जिसका उन्होंने इस नाम उन्होंने इस वीडियो में इस्तेमाल किया है. उन्होंने आगे लिखा, '' मैं गिर गया और यह पागल हो गया. यही आरडब्ल्यूडीवाई लाइफ है. आरडब्ल्यूडीवाई हमेशा चलती रहती है. उतार चढ़ाव के बावजूद और आरडब्ल्यूडीवाई की जरूरी चीजें हमेशा बिकती हैं. ढेर सारा प्यार. आरडब्ल्यूडीवाई बने रहे.
यह भी पढ़ें- Vijay Devarakonda को क्रेजी फैन ने स्टेज पर दौड़ाया, हरकत देख डर गए एक्टर, Video में कैद हुआ पूरा मंजर
गाने को लेकर विजय ने कही ये बात
बता दें कि विजय ने साहिबा नाम के एक म्यूजिक वीडियो में राधिका मदान और जसलीन रॉयल के साथ एक्ट किया है. उन्होंने हाल ही में गाने और दोनों के साथ काम करने को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, '' साहिबा में काम करना बेहद मजेदार रहा. म्यूजिक को लेकर जसलीन का नजरिया और जुनून वाकई में इंस्पायरिंग है. मेरा मानना है कि यह गाना कई दिलों को छू जाएगा और मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. साहिबा एक सदाबहार लव लॉन्ग होने वाला है. साहिबा का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है. यह पहली बार है जब विजय देवरकोंडा और राधिका मदान एक साथ नजर आएंगे.
इस फिल्म में नजर आएंगे विजय
काम को लेकर बात करें, तो म्यूजिक वीडियो साहिबा के अलावा विजय जल्द ही गौतम तिन्नानुरी की वीडी 12 में दिखाई देंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सीढ़ियों से गिरे Vijay Deverakonda, दिल जीत लेगा एक्टर का रिएक्शन, Video