डीएनए हिंदी: विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर (Liger Movie) रिलीज के बाद से ही जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई है और इसे मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. वहीं, इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म की पहले दिन की कमाई ठीक-ठाक तो है लेकिन उतनी धांसू नहीं है जितनी उम्मीदें की जा रही थीं. इन सबके बीच हाल ही में एक और शॉकिंग दावा सामने आया है. इस दावे के मुताबिक 'लाइगर' अभी से ही फ्लॉप घोषित कर दी गई है. सिर्फ यही नहीं बताया जा रहा है कि इस फिल्म के 70 प्रतिशत शोज भी कैंसिल कर दिए गए हैं.

दरअसल, ये सभी शॉकिंग दावे खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके ने किए हैं और ये दावे कितने सच्चे हैं कितने नहीं इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'वाह! Liger Movie (हिंदी) को बेहद खराब ओपनिंग मिली है. इस फिल्म के 70 प्रतिशत मॉर्निंग शोज कैसिंल हो गए हैं क्योंकि फिल्म को कोई ऑडिएंस ही नहीं मिल रही है'. केआरके ने तंज कसते हुए करण जौहर को 'बधाई' दे डाली है.

ये भी पढ़ें- Liger के प्रमोशन को बीच में ही छोड़कर निकले Vijay Deverakonda और Ananya Panday, जानिए क्या है वजह

उन्होंने अगले पोस्ट में लिखा- 'प्रिय विजय देवरकोंडा लाइगर जैसी डिजास्टर के लिए बधाई! आपको कैसा महसूस हो रहा है? तुमने कहा था कि देख लेंगे कौन रोकेगा. देखले रोक भी दिया. हिंदी बेल्ट मेरी रिंग है और यहां पर दोबारा ना तो आना और ना ही मुंह चलाना क्योंकि यहां वही होता है जो जनता कहती है'.

ये भी पढ़ें- Liger के इमोशनल सीन पर ट्रोल हुए Ananya Pandey-Vijay Deverkonda, वायरल वीडियो को लोग जमकर कर रहे हैं शेयर

वहीं, केआरके ने एक और पोस्ट में लिखा- 'दोस्तों #liger फ्लॉप हो चुकी है! अब हम सबका पूरा ध्यान #ब्रह्मास्त्र पर केन्द्रित होना चाहिए! उसके बाद #पठान और #Tiger पर भी मेहनत करनी पड़ेगी!'. केआरके यहीं नहीं रुके उन्होंने लाइगर को लेकर किए गए लेटेस्ट पोस्ट में ये भी कह डालाकि 'मैंने लाइगर देखने के लिए 1000 हजार रुपए खर्च किए और बदले में मुझे टॉर्चर झेलना पड़ा. क्या मेरे पैसे वापस मिल सकते हैं? या तो मेरे ऑफिस में भिजवा दीजिए या फिर मेरे अकाउंट में भेज दीजिए. शुक्रिया'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
vijay devarakonda liger movie flop 70 percent shows cancel claimed krk south film review
Short Title
Liger Movie के 70 प्रतिशत शोज कैंसिल, वाकई फ्लॉप हुई Vijay Devarakonda की फिल्म?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vijay Devarakonda Film Liger
Caption

Vijay Devarakonda Film Liger: विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर

Date updated
Date published
Home Title

Liger Movie के 70 प्रतिशत शोज कैंसिल, क्या वाकई फ्लॉप हुई Vijay Devarakonda की फिल्म?