डीएनए हिंदी: तृषा कृष्णन(Trisha Krishnan) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वहीं, बीते दिनों एक्ट्रेस फिल्म लियो में नजर आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. इन सभी के बीच बीते दिनों एक्ट्रेस पर जाने माने एक्टर मंसूल अली खान(Mansoor Ali Khan)ने मिसोगाइनिस्ट का टैग लगाया था. हालांकि उन्होंने हाल ही में एक्ट्रेस से माफी मांगी है, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. 

दरअसल, मंसूर अली खान ने अपने बयान में कहा कि मेरी सह अभिनेत्री त्रिशा, मुझे  माफ कर दो. भगवान मुझे अपनी शादी में शामिल करके आशीर्वाद दें. माफी के बाद एक्ट्रेस तृषा ने अपने एक्स(ट्वीटर) पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- गलती करना मानवीय है. माफ करना दैवीय है. 

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने किसे गिफ्ट किया अपना बंगला 'प्रतीक्षा', जानिए ये बड़ा अपडेट  

पुलिस में दर्ज हुआ मामला

चेन्नई के थाउजेंड लाइट्स के ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन ने मंसूर अली खान को पुलिस स्टेशन में हाजिर न होने के लिए समन जारी किया था. चेन्नई सिटी पुलिस ने तृषा कृष्णन के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक कमेंट करने के लिए एक्टर पर मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई डीजीपी शंकर जीवन के आदेश पर की गई. इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले में स्वत संज्ञान लिया और तमिलनाडु पुलिस को एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश जारी किया था.

ये भी पढ़ें- शादी से पहले कटरीना ने दी थी विक्की को ये धमकी, इस बात पर भड़क गई थीं एक्ट्रेस  

मंसूर ने कही थी ये बातें

वहीं, अपने खिलाफ समन जारी होने के बाद मंसूर अली खान ने एक बयान देते हुए समय मांगा और दावा किया कि वह गले में संक्रमण से पीड़ित हैं. बता दें कि मंसूर अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान तृषा को लेकर कहा था कि जब मुझे पता चला कि तृषा के साथ काम कर रहा हूं, तो मुझे लगा कि इसमें एक बेडरूम सीन होगा. मुझे लगा था कि मैं तृषा को उठाऊंगा और उसे बेडरूम में लेकर जाऊंगा. ऐसा मैं अपनी अन्य फिल्मों के सीन के दौरान कई एक्ट्रेस के साथ कर चुका हूं. मैं कई सारे दुष्कर्म सीन फिल्माए है, ये मेरे लिए नया नहीं था. हालांकि इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान मुझे तृषा को देखने भी नहीं दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Trisha Krishnan React On Mansoor Ali Khan apology After His sexist misogynist remark
Short Title
मंसूर अली खान ने Trisha Krishnan से रेप वाले बयान पर मांगी माफी, एक्ट्रेस ने यू
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Trisha Krishnan Mansoor Ali Khan
Caption

Trisha Krishnan Mansoor Ali Khan

Date updated
Date published
Home Title

मंसूर अली ने Trisha Krishnan से रेप वाले बयान पर मांगी माफी, एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट
 

Word Count
422