डीएनए हिंदी: साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार नंदमुरी बालकृष्णा (Nandamuri Balakrishna) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. इसकी जानकारी उनकी टीम में ट्वीट कर दी है. टीम ने नंदमुरी के संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. फैंस इस खबर से काफी परेशान हो गए हैं और जल्द ही उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
#NandamuriBalakrishna is tested positive for COVID19 with no symptoms.
— Vamsi Kaka (@vamsikaka) June 24, 2022
He is under home isolation following all precautions. He requested the people who met him in past 2 days to get tested and take care.
Wishing him a speedy recovery.#NBK pic.twitter.com/WE581hGUfw
बता दें कि 62 साल के बालकृष्णा के पिता एनटीआर खुद भी तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रह चुके हैं. रिश्ते में वो साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के चाचा लगते हैं. इस दिग्गज कलाकार ने तेलुगु सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी और अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने बड़े पर्दे पर एक्शन से लेकर रोमांस तक किया है. हाल ही में नंदमुरी को तेलुगु इंडियन आइडल के पहले सीजन के सेमीफाइनल में देखा गया था.
ये भी पढ़ें: South Indian Films हिंदी में डब होते ही हो जाती सुपर फ्लॉप, जानिए इस साल की 11 फिल्मों का हाल
बता दें कि 1974 में एनटीआर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ततम्मा कला' से नंदमुरी बालकृष्ण ने सिनेमा की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था. उस समय इस दिग्गज अभिनेता की उम्र केवल 14 साल थी. बालकृष्ण नंदमुरी 100 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
South के इस दिग्गज स्टार को हुआ कोरोना, खुद को किया आइसोलेट