डीएनए हिंदी: बिहार की रहने वाली संचिता बासु (Sanchita Bashu) टिक टॉक स्टार कहलाती थीं पर अब उन्होंने साउथ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू कर दिया है. साउथ की फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' से संचिता ने डेब्यू किया है. फिल्म में वो लीड हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं. बीते शुक्रवार यानी 2 सितंबर को उनकी ये पहली फिल्म रिलीज हो गई है. इस फिल्म को दक्षिण भारत में ही नहीं बिहार में भी काफी पसंद किया ज रहा है. खास बात ये रही कि फिल्म का प्रमोशन साउथ मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने किया था. उन्होंने इस इवेंट में पहुंचकर चार चांद लगा दिए थे.
फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' एक लव स्टोरी है जिसके सभी गाने हिट रहे हैं. पहले दिन से फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है. इस तेलगु फिल्म के बाद अब संचिता तमिल फिल्मों की तैयारियों में जुट गई हैं. उनकी इस डेब्यू फिल्म का प्रमोशन मेगास्टार चिरंजीवी समेत कई दिग्गजों स्टार्स ने किया था. इस दौरान चिरंजीवी ने संचिता की तारीफ की और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही चिरंजीवी ने कहा, 'आपका नाम संचिता बसु है तो मैं भी बॉस हूं.' एक्टर की ये बात सुनते ही संचिता के साथ ही सारे लोग हंस पड़े थे.
एक्सप्रेशन क्वीन हैं संचिता बासु
24 मार्च 2004 को भागलपुर में जन्मी संचिता वैसे तो सहरसा की रहने वाली हैं. संचिता बसु की मां वीणा राय नेशनल एथलीट रह चुकी हैं और पिता वो शैलेन्द्र कुमार बिजनेसमैन हैं. संचिता की मां अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थीं. संचिता को लोग एक्सप्रेशन क्वीन बुलाते थे.
संचिता टिक टॉक स्टार बनने के बाद इंटरनेट पर काफी ज्यादा फेमस हो गईं. फिलहाल वो इंस्टाग्राम पर रील्स और फोटो पोस्ट कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. संचिता के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. अब उन्होंने अपनी अदाओं से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Sanchita Bashu संचिता बासु
Bihar की इस टिक टॉक स्टार ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जमाया सिक्का, पहली फिल्म में बिखेरा जलवा