डीएनए हिंदी: फिल्मों में एक्शन सीन देखना भला किसे पसंद नहीं है? व्यूअर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए फिल्ममेकर्स इसके लिए काफी मेहनत भी करते हैं. हालांकि, कई बार इसके चक्कर में बड़े-बड़े हादसे तक हो जाते हैं. अब हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर विशाल (Tamil actor Vishal) ने अपनी फिल्म की शूटिंग के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप उठी है.
दरअसल, विशाल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मार्क एंटनी' (Mark Antony) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच एक्टर ने फिल्म के सेट से एक ऐसी क्लिप शेयर कर दी है जिसे देखकर फैंस सहम गए हैं.
यह भी पढ़ें- करोड़पति Ram Charan फिल्म RRR के लिए चले नंगे पैर, वीडियो देख लोगों के उड़े होश
वीडियो में एक स्टंट सीन की शूटिंग होती हुई दिखाई गई है जिसमें विशाल जमीन पर लेटे हुए हैं. वहीं, उनके आसपास कई लोगों की भीड़ मौजूद है. तभी एक ट्रक दीवार तोड़कर अंदर घुसता है, वैसे तो ये शूटिंग का ही एक हिस्सा था, हालांकि, फिर ट्रक पूरी तरह बेकाबू हो गया. इसके बाद तो जो कुछ हुआ आप खुद ही देख लीजिए-
यहां देखें वीडियो-
Jus missed my life in a matter of few seconds and few inches, Thanks to the Almighty
— Vishal (@VishalKOfficial) February 22, 2023
Numb to this incident back on my feet and back to shoot, GB pic.twitter.com/bL7sbc9dOu
रूह कंपा देने वाले इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्टर ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बचे हैं. सिर्फ एक्टर ही नहीं, इस हादसे में कई और लोगों की जान भी जा सकती थी. गनीमत रही की वहां मौजूद लोग खतरे को देखते ही भाग खड़े हुए. वीडियो के अंत में ट्रक के टकराने की तेज आवाज को भी साफ सुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Nandamuri Taraka: साउथ इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, नहीं रहे Jr Ntr के भाई नंदामुरी तारक रत्न
बता दें कि सेट पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं, बात अगर फिल्म की करें तो 'मार्क एंटनी' में विशाल के साथ एस.जे. सूर्या, रितु वर्मा, अभिनया और सुनील अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
South Superstar के साथ हुआ बड़ा हादसा, Video देख कांप उठेगी रूह