डीएनए हिंदी: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों को इंप्रेस करने वाली तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों काफी चर्चा में रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में वेब सीरीज जी करदा(Jee Karda) में नजर आईं थी. इसके बाद वह लस्ट स्टोरीज 2(Lust Stories 2) में भी दिखाई दी थी, जिसमें एक्ट्रेस के बोल्ड सीन को लेकर काफी चर्चा हुई थी. एक्ट्रेस अपने अभिनय के साथ-साथ खूबसूरती और अलग-अलग किरदारों के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपने फैशन और स्टाइल से भी लोगों को काफी इंप्रेस करती हैं. इन सभी के अलावा एक्ट्रेस डायमंड ज्वेलरी की काफी शौकीन है. उनके पास सबसे महंगी ज्वेलरी है, जिसमें से एक दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा है. 

जी हां आपने सही पढ़ा बॉलीवुड शादिज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस को साल 2019 में साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने एक हीरे की अंगूठी गिफ्ट में दी थी. उनके 2019 के पहले प्रोडक्शन सई रा नरसिम्हा रेड्डी में तमन्ना के बेहतरीन अभिनय से इंप्रेस होकर, उन्होंने एक्ट्रेस को हीरा गिफ्ट में दिया था. रिपोर्ट की मानें तो अंगूठी की कीमत 2 करोड़ से भी ज्यादा है. अपने बेहतरीन डिजाइन, टेक्सचर, और खूबसूरती के कारण इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

उपासना को तमन्ना ने कहा थैंक्यू

उपासना जो हाल ही में मां बनी है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हीरे की अंगूठी के साथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की एक तस्वीर शेयर की थी. उस पोस्ट में तमन्ना ने थैंक्यू कहते हुए लिखा था- इस बोतल खोलने वाले के साथ कई यादें जुड़ी होंगी. इतने लंबे समय के बाद आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, जल्द ही आपसे मिलने का इंतजार कर रही हूं. आपकी बहुत याद आती है. 

ये भी पढ़ें- ‘उसने मुझे नहीं चुना’ विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के रिलेशनशिप पर ये क्या कह गए गुलशन देवैया?

इन कलाकारों ने सई रा नरसिम्हा में किया था अभिनय

सई रा नरसिम्हा रेड्डी में अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप, अनुष्का शेट्टी, विजय सेतुपति, नयनतारा और निहारिका ने मुख्य भूमिका अदा की है. काम को लेकर बात की जाए तो तमन्ना हाल ही में बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आई थीं. 

ये भी पढ़ें- कनिका ढिल्लों और हिमांशु शर्मा की हाउस पार्टी में लगा सितारों का मेला, कृति सेनन से लेकर तमन्ना भाटिया ने की शिरकत, देखें फोटोज

विजय हैं तमन्ना के हैप्पी प्लेस

बता दें कि विजय और तमन्ना की डेटिंग की अफवाहें उस दौरान शुरू हुई थीं, जब नए साल पर गोवा में छुट्टियां मनाने के वक्त उनके किसिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि काफी वक्त तक कपल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी नहीं कहा था. वहीं, बीते दिनों अपने रिलेशनशिप की पुष्टि करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी मैं वाकई में बहुत परवाह करती हूं, उनके साथ मैं वास्तव में जुड़ी हूं और वह मेरे हैप्पी प्लेस हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tamannaah Bhatia Owns World Fifth Largest Diamond Worth 2 crore Gifted By Ram charan Wife Upasana Kamineni
Short Title
Tamannaah Bhatia के पास है दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tamannaah Bhatia
Caption

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया

Date updated
Date published
Home Title

Tamannaah Bhatia के पास है दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा, फोटो देखकर आंखें फटी रह जाएंगी