तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. तमन्ना जल्द ही फिल्म ओडेला 2 (Odela 2) में नजर आने वाली हैं और इसमें वह साध्वी का किरदार निभाएंगी. फिल्म को लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, लेकिन इस दौरान वह एक जर्नलिस्ट पर बुरी तरह से भड़क गई. पत्रकार ने उन्हें मिल्की ब्यूटी कहा और डायरेक्टर से इस भूमिका के लिए उनकी कास्टिंग के बारे में सवाल किया, जिससे एक्ट्रेस नाराज हो गईं. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला रिपोर्टर ने ओडेला 2 के डायरेक्टर अशोक तेजा से पूछा, '' आपने शिव शक्ति की भूमिका के लिए मिल्की ब्यूटी को क्यों चुना? तमन्ना को यह सवाल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसपर तुरंत जवाब दिया. तमन्ना की बातों से साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह रिपोर्टर की बातों से खासा नाराज हैं. हालांकि वह शांत रही और उन्होंने जवाब दिया, '' आपके सवाल का जवाब पहले से ही मौजूद है. उन्हें मिल्की ब्यूटी में शर्म की कोई बात नहीं लगती. एक महिला में ग्लैमर का जश्न मनाया जाना चाहिए और हम महिलाओं को खुद का जश्न मनाने की जरूरत है. तभी हम दूसरों से उम्मीद कर सकते हैं कि वे हमारा सम्मान करें और हमें सेलिब्रेट करें. अगर हम खुद का सम्मान नहीं करेंगे, तो कोई और भी नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें- Vijay Varma संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच Tamannaah Bhatia ने Womens Day पर दी ये सलाह, कह डाली बड़ी बात

तमन्ना ने जर्नलिस्ट को दिया जवाब

उन्होंने आगे बताया, '' यहां हमारे पास एक शानदार सज्जन हैं, जो महिलाओं को उस तरह से नहीं देखते हैं. वह महिलाओं को डिवाइन की तरह देखते हैं और डिवाइन ग्लैमरस, घातक और शक्तिशाली हो सकता है. एक महिला कई कई चीजें हो सकती है. इस बीच तमन्ना ने अपने कर्व्स को अपनाने के बारे में भी बात की थी और बताया था कि कैसे वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए एक खास तरह से दिखने का दबाव महसूस नहीं करती हैं.

यह भी पढ़ें- जुदा हुए Tamannaah Bhatia-Vijay Varma के रास्ते? ऐसे मिला ब्रेकअप का सबूत

विजय संग ब्रेकअप की चल रही अफवाह

इन सभी के बीच तमन्ना और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक ब्रेकअप की पुष्टि नहीं की है. हाल में उन्हें राशा थडानी के होली पार्टी में देखा गया था. 

इस फिल्म में दिखाई देंगी तमन्ना

काम को लेकर बात करें तो तमन्ना जल्द ही तेलुगु फिल्म ओडेला 2 में नजर आएंगी. वहीं, विजय वर्मा जल्द ही उल जलूल इश्क में दिखाई देंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Tamannaah Bhatia gets angry on A journalist After calls her milky beauty at Odela 2 event
Short Title
Milky Beauty कहे जाने पर भड़की Tamannaah Bhatia, जर्नलिस्ट की लगाई क्लास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tamannaah Bhatia
Caption

Tamannaah Bhatia

Date updated
Date published
Home Title

Milky Beauty कहे जाने पर भड़की Tamannaah Bhatia, जर्नलिस्ट की लगाई क्लास

Word Count
458
Author Type
Author