डीएनए हिंदी: साउथ एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) सुपरहिट साबित हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म ने दुनियाभर में 440 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. कमल हासन (Kamal Haasan), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और फहद फासिल (Fahadh Faasil) स्टारर इस फिल्म में सूर्या (Suriya) ने महज 5 मिनट के कैमियो ने लोगों को दीवाना बना लिया था. इस फिल्म में उनके कैमियो रोल की काफी चर्चा थी. फिल्म में रोलेक्स (Rolex) के किरदार में नजर आए सूर्या सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. लोग उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे थे. इसी बीच एक्टर ने कहा है कि वो इस फिल्म में काम करना नहीं चाहते थे पर एक शख्स के कारण उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भरी थी. 

हाल ही में बेंगलुरु में 67वें पारले फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ 2022 का आयोजन हुआ. इस दौरान तमिल में सूर्या को फिल्म सोरारई पोटरु के लिए बेस्‍ट एक्‍टर और उनकी 'जय भीम' को बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड मिला. इस दौरान कमल हासन की फिल्म विक्रम की भी चर्चा रही. फिल्मफेयर अवार्ड्स में इस फिल्म के बारे में बोलते हुए एक्टर ने कहा कि उन्होंने शुरू में इस फिल्म को करने  से मना कर दिया था. रोलेक्स के बारे में बात करते हुए सूर्या ने आगे कहा कि केवल एक व्यक्ति के लिए उन्होंने ये फिल्म की है.

ये भी पढ़ें: Vikram में 5 मिनट के कैमियो के लिए Suriya ने ली इतनी फीस, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

फिल्म विक्रम में रोलेक्स नाम के अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सूर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर ने कहा कि उन्होंने शुरू में फिल्म नहीं करने का फैसला किया था. हालांकि बाद में उन्होंने हामी भर दी थी. उन्होंने कहा कि ये रोल उन्होंने केवल एक शख्स के लिए किया है और वो हैं कमल हासन.

ये भी पढ़ें: Kamal Haasan ने Suriya को गिफ्ट की लग्जरी घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अवॉर्ड्स फंक्शन में सूर्या ने कहा, 'आज मैं जो कुछ भी हूं, जीवन में कुछ भी कर रहा हूं, कमल सर हमेशा मेरी प्रेरणा रहे हैं. जब उन्होंने फोन किया और कहा कि एक रोल है, तो मैं इसे जाने नहीं देना चाहता था. मैं इसे सभी के साथ शेयर करना चाहता हूं. यह आखिरी मिनट का फैसला था. मैं लोकेश (विक्रम के डायरेक्टर) को फोन करके बताने वाला था, मैं इस फिल्म को नहीं करूंगा. लेकिन मैंने इसे एक शख्स के लिए किया. मुझे इस किरदार के लिए इतने प्यार और तारीफ मिलने की उम्मीद नहीं थी.

फिल्म विक्रम में सूर्या यानी रोलेक्स का रोल भले ही 5 मिनट का रहा हो पर उनकी दमदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था. रिपोर्टस की मानें तो इस फिल्म के लिए एक्टर ने एक भी रुपया चार्ज नहीं किया है. पर इस 5 मिनट के सीन के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Suriya reveals Rolex in Kamal Haasan starrer Vikram at 67th Filmfare Awards South
Short Title
Rolex का किरदार नहीं निभाना चाहते थे Suriya, सिर्फ इस शख्स के लिए निभाया था ये र
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Suriya as Rolex सूर्या
Caption

Suriya as Rolex सूर्या 

Date updated
Date published
Home Title

Vikram में Rolex का किरदार नहीं निभाना चाहते थे Suriya, सिर्फ इस शख्स के लिए भरी थी हामी