RRR के बाद एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. उनकी इस अगली मूवी का फिलहाल नाम SSMB29 है जिसके कई अपडेट सामने आते रहते हैं. कुछ समय पहले राजामौली ने खुद रिवील किया था कि फिल्म में महेश बाबू (Mahesh Babu) की एंट्री हो गई है. वहीं एक हिट एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया है जो कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा हैं. एसएस राजामौली इस फिल्म को गुप्त रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सेट से हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
SSMB29 में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाले हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में फिल्म से महेश बाबू का एक सीन लीक हो गया था और इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लीक हुए वीडियो में, महेश बाबू SSMB29 का एक जरूरी सीन फिल्माते हुए दिखाई दे रहा है. इस सीन ने लोगों को हैरान कर दिया है. कहा जा रहा है कि जिस व्हीलचेयर पर बैठे शख्स को महेश धकेलते हैं वो कोई और नहीं पृथ्वीराज सुकुमारन हैं.
ee saari babu kotte debba international lo vinapaduddhi 🔥🔥 @urstrulyMahesh #SSMB29 pic.twitter.com/wv7dFOkqRX
— JAGADEESH.NTR (@jajjujakpot1) March 9, 2025
ये वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि मेकर्स की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है पर अगर ये फिल्म का अहम सीन हुआ तो इसके लीक होने से मेकर्स की टेंशन जरूर बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: SS Rajamouli की फिल्म में हुई Priyanka Chopra की एंट्री पक्की, ले रहीं इतने करोड़ फीस
अब तक आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक SSMB28 की 2026 के आखिर तक शूटिंग होगी और इसके 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका के स्टूडियो के साथ अफ्रीकी जंगलों में भी की जाएगी. ये पैन वर्ल्ड अफ्रीकी जंगल एडवेंचर है, जिसमें महेश बाबू अहम रोल में नजर आएंगे. हालिया रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चोपड़ा को एसएसएमबी29 में लीड रोल के लिए चुना गया है. 6 साल बाद प्रियंका को भारतीय सिनेमा की किसी फिल्म में देखेंगी.
ये भी पढ़ें: SS Rajamouli ने 'शेर' को किया कैद! अगली फिल्म को लेकर दे दिया सबसे बड़ा हिंट
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SSMB29 Mahesh Babu scene leak
SSMB29 से लीक हुआ Mahesh Babu का ये धांसू सीन, बढ़ी मेकर्स की टेंशन