एसएस राजामौली (SS Rajamouli) फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर में शुमार हैं, जो कि अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. राजामौली की फिल्म बाहुबली (Baahubali), बाहुबली 2 (Baahubali 2), आरआरआर (RRR) कुछ ऐसी मूवीज हैं, जिन्होंने दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन किया है और ये दर्शकों को काफी पसंद आई हैं. हालांकि इस दौरान राजामौली अपनी फिल्मों को लेकर नहीं, बल्कि किसी और कारण चर्चा में है. डायरेक्टर पर उप्पलपति श्रीनिवास राव ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे विवाद छिड़ गया है. उप्पलपति ने डायरेक्टर के दोस्त होने का दावा किया है. 

दरअसल, मेट्टुगुड़ा पुलिस को संबोधित एक लेटर में श्रीनिवास ने कहा कि वह राजामौली को 1990 से जानते हैं और उन पर उनकी लाइफ को बर्बाद करने और इमोशनल तौर से मुश्किलें पैदा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका रिश्ता लव ट्रायंगल के कारण पैदा हुआ था. श्रीनिवास ने एक वीडियो शूट किया और इसे मेट्टू पुलिस स्टेशन भेज दिया.

यह भी पढ़ें- SS Rajamouli ने 'शेर' को किया कैद! अगली फिल्म को लेकर दे दिया सबसे बड़ा हिंट

श्रीनिवास ने लगाए राजामौली पर आरोप

वायरल हो रहे वीडियो में वह कहते हैं कि उनकी आत्महत्या के लिए राजामौली जिम्मेदार हैं. श्रीनिवास जो राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म यमदोंगा के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे. उन्होंने कहा, '' भारत के नंबर 1 डायरेक्टर एसएस राजामौली रामा राजामौली, मेरी आत्महत्या का कारण हैं. आप सोच सकते हैं कि मैं प्रचार के लिए ऐसा कर रहा हूं, लेकिन यह मेरा आखिरी लेटर है. एमएम कीरावानी से लेकर चंद्रशेखर येलेटी और हनु राघवपुडी तक हर कोई जानता है कि मैं सालों से राजामौली के कितने करीब हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई महिला हमारे बीच आ सकती है. मेरे पास आत्महत्या करके मरने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. राजामौली ही है जिनकी वजह से मैं 55 साल की उम्र में भी अकेला हूं. हमने यमादोंगा तक साथ काम किया, लेकिन उन्होंने एक महिला के लिए मेरा करियर बर्बाद कर दिया.

यह भी पढ़ें- SS Rajamouli की फिल्म में हुई Priyanka Chopra की एंट्री पक्की, ले रहीं इतने करोड़ फीस

उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए लिखा, '' उसने मुझसे उसके लिए अपने प्यार का त्याग करने के लिए कहा, और हालांकि मैं पहले सहमत नहीं था, लेकिन बाद में मैं सहमत हो गया. उसे भरोसा था कि मैंने लोगों को इसके बारे में बता दिया है और हमारे बीच बहस होने के बाद उसने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. 

राव ने कथित तौर पर बाहुबली डायरेक्टर पर काले जादू में शामिल होने और अन्य फिल्म निर्माताओं को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि राजामौली ने इंडस्ट्री में अपनी शक्ति बनाए रखने के लिए अनैतिक रणनीति का सहारा लिया. हालांकि उन्होंने इन आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किए हैं. श्रीनिवास ने इस बात पर जोर दिया कि वह प्रचार नहीं चाह रहे हैं और वह अपनी लाइफ में इमोशनल रूप से टूटने के प्वाइंट पर पहुंच गए हैं. इन आरोपों को लेकर हालांकि अभी तक एसएस राजामौली ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

(With IANS Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
SS Rajamouli Close Friend accuses Filmmaker of abuse in his suicide note
Short Title
'SS Rajamouli ने किया करियर बर्बाद', फिल्म निर्माता पर करीबी दोस्त ने सुसाइड नोट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 SS Rajamouli
Caption


SS Rajamouli

Date updated
Date published
Home Title

'SS Rajamouli ने किया करियर बर्बाद', फिल्म निर्माता पर करीबी दोस्त ने सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

Word Count
541
Author Type
Author