डीएनए हिंदी: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का गाना 'नाटू नाटू' भारत समेत दुनिया भर में धूम मचा रहा है. जब से 'Naatu Naatu' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 (Golden Globe Awards 2023) में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग (Best Original Song Naatu Naatu) के खिताब से नवाजा गया है, तब से ही इस धांसू सॉन्ग की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. हाल ही में कोरिया दूतावास के स्टाफ ने इस गाने पर डांस किया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल हो रहे वीडियो पर अब पीएम मोदी (PM Modi) का भी रिएक्शन सामने आया है.
दरअसल, वीडियो को भारत में कोरिया दूतावास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक के साथ एंबेसी में काम कर रहा स्टाफ 'नाटू नाटू' गाने पर जोश भरा डांस करता नजर आ रहा है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'क्या आप नाटू जानते हैं? हम कोरिया दूतावास का 'नाटू नाटू' डांस कवर शेयर करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं. आप भी देखिए इस गाने पर कोरियन राजदूत चांग जे बोक के साथ पूरे स्टाफ का धमाकेदार डांस.'
यह भी पढ़ें- HCA Film Awards 2023: RRR ने फिर रचा इतिहास, Oscars से पहले ही गाड़े कामयाबी के झंडे
यहां देखें वीडियो-
𝐍𝐚𝐚𝐭𝐮 𝐍𝐚𝐚𝐭𝐮 𝐑𝐑𝐑 𝐃𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐂𝐨𝐯𝐞𝐫 - 𝐊𝐨𝐫𝐞𝐚𝐧 𝐄𝐦𝐛𝐚𝐬𝐬𝐲 𝐢𝐧 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚
— Korea Embassy India (@RokEmbIndia) February 25, 2023
Do you know Naatu?
We are happy to share with you the Korean Embassy's Naatu Naatu dance cover. See the Korean Ambassador Chang Jae-bok along with the embassy staff Naatu Naatu!! pic.twitter.com/r2GQgN9fwC
चंद सेकंड की इस क्लिप को अब खूब पसंद किया जा रहा है. यही नहीं, खुद पीएम मोदी ने भी वीडियो पर कमेंट कर इसकी तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो देखने के बाद ट्वीट कर लिखा, 'जीवंत और मनमोहक टीम प्रयास.'
यहां देंखें PM Modi का रिएक्शन-
Lively and adorable team effort. 👍 https://t.co/K2YqN2obJ2
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2023
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर भी बधाई दी थी.
यह भी पढ़ें- RRR के गाने 'नाटू नाटू' पर पाक एक्ट्रेस Hania Aamir ने किया शानदार डांस, Video देख झूम उठेंगे आप
वहीं, बात अगर गाने की करें तो बीते दिन नाटू-नाटू ने हॉलीवुड के एक और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में बड़ी जीत हासिल की है. 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (80th Golden Globe Awards 2023) में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम कर करने बाद आरआरआर के गाने नाटू नाटू को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड में भी बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया है. इसके अलावा यह गाना ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया है. ऐसे में अब फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार ऑस्कर भारत ही आने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RRR के गाने 'Naatu Naatu' पर जमकर थिरका कोरिया एंबेसी स्टाफ, Video देख PM Modi ने भी कही ऐसी बात