डीएनए हिंदी: तमिल फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक अनिका विजय विक्रमण (Anicka Vijayi Vikramman) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसे देख सभी हैरान रह गए. उन्होंने इस पोस्ट में कुछ फोटो शेयर की जिसमें वो जख्मी हालत में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने बेरहमी से पीटा है. अनिका ने खुद अपने एक्स बॉयफ्रेंड (Anicka Vijayi Vikramman beaten) पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. उन्होंने बताया कि कैसे उसने इन्हें बेरहमी से पीटा है. उन्होंने कई और गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उनकी ये फोटो (Anicka Vijayi Vikramman post) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

अनिका ने हाल ही में अपनी कुछ फोटो पोस्ट की हैं जिसमें उनकी आंखें सूजी हुई हैं और उनकी बॉडी पर गहरे चोट के निशान हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इन फोटोज में अनिका के आंख के चारों ओर खून के थक्के हैं. साथ ही उनके सीने पर चोट के निशान हैं. वहीं उनके हाथ में भी चोट लगी है.

अनिखा का कहना है कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी पर उसका  एक्स बॉयफ्रेंड छिपा हुआ है और उसे और उसके परिवार को लगातार धमकी दे रहा है.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant ही नहीं, Daljeet Kaur से लेकर Poonam Pandey तक, पति का टॉर्चर झेल चुक हैं ये एक्ट्रेसेस

अनिका ने काफी लंबा पोस्ट लिखकर अपनी आप बीती शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो लंबे समय तक अनूप पिल्लई नाम के शख्स के साथ रिलशनशिप में थीं. वो उन्हें पिछले कुछ सालों से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. साथ ही वो उन्हें धमका भी रहा था. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह उनके साथ ऐसा करेगा. दूसरी बार मारपीट किए जाने के बाद उन्होंने बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

ये भी पढ़ें: Domestic Violence: एक्टर Feroze Khan की पत्नी ने दिखाईं मारपीट की तस्वीरें, इंडस्ट्री के लोग बोले- इसे बैन करो

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में वो उन्हें कई बार धोखा भी दे चुका है. उसने उनका फोन तक तोड़ दिया था जिससे वो शूट पर भी नहीं जा सकी थीं. वो उनपर लगातार निगरानी भी रखता था. 

एक्ट्रेस ने बताया कि वो उन्हें धमकी देता था और कहता था , 'मैं देखता हूं तुम इस चेहरे के साथ कैसे एक्टिंंग करती हो.' हालांकि अब वो इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रही हैं और अपने काम पर वापस लौट रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
south actress Anicka Vijayi Vikramman brutally beaten and tortured by ex boyfriend posted photos with injuries
Short Title
Anicka Vijayi Vikramman: साउथ की एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड पर लगाया मारपीट का इल्जाम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anicka Vijayi Vikramman
Caption

Anicka Vijayi Vikramman

Date updated
Date published
Home Title

Anicka Vijayi Vikramman ने बॉयफ्रेंड पर लगाया मारपीट का इल्जाम, चोट के निशान देखकर कांप जाएगी रूह