तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) के निधन से उनका परिवार और तमाम फैंस सदमे में हैं. 80 साल की उम्र में उन्होंने चेन्नई में अंतिम सांस ली. लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों के जूझ एक्टर गणेश ने शनिवार को दुनिया को अलविदा (Delhi Ganesh passed away) कह दिया. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग उनकी फिल्मों की क्लिप शेयर कर रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं. वहीं तमाम लोगों के मन में ये सवाल भी है कि उनके नाम में दिल्ली शब्द कैसे जुड़ा.
दिल्ली गणेश चार दशकों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 400 से भी ज्यादा मूवीज में काम किया है और रजनीकांत, कमल हासन जैसे तमाम बड़े स्टार्स की फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आए. गणेश के साल 1960 में एक्टिंग की शरुआत की थी. तब उन्होंने दिल्ली में कई नाटकों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई थी.
खास बात ये है कि दिल्ली में उन्होंने एक दशक तक असैन्य पद पर भारतीय वायुसेना में भी काम किया था. बाद में वो नौकरी से इस्तीफा देकर चेन्नई आ गए और वहां नाटको में शामिल हो गए. ऐसे में वो लंबे समय तक दिल्ली में रहे इसलिए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उनके नाम के आगे दिल्ली जोड़ दिया था. बता दें कि 1976 में आई बालचंदर की फिल्म पट्टिना प्रवेशम से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा. इसके बाद वो तमिल, तेलुगु और मलयालम मूवीज में नजर आए.
ये भी पढ़ें: Kamal Haasan के को-स्टार का 80 की उम्र में हुआ निधन, कर चुके 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम
ये है Delhi Ganesh की आखिरी फिल्म
आखिरी बार उन्हें कमल हासन की इंडियन 2 में नजर आए थे. इसके अलावा वो एक्टर-डायरेक्टर शशिकुमार के साथ एक फिल्म में काम कर चुके हैं जो अभी रिलीज होनी बाकी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
400 फिल्मों में काम कर चुके एक्टर Ganesh के नाम में ऐसे जुड़ा था 'दिल्ली', दिलचस्प है किस्सा