तमिल फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस श्रुति नारायणन (Shruthi Narayanan) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वो अपने कथित कास्टिंग काउच वीडियो (Shruthi Narayanan casting couch video) को लेकर सुर्खियों में थीं. इंटरनेट पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था और इसने सनसनी फैला दी थी. अब तक एक्ट्रेस ने इसपर कुछ नहीं बोला था पर अब उन्होंने इसपर रिएक्शन दिया और इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने उन लोगों की क्लास लगाई है जो उनका मजाक बना रहे हैं. 

श्रुति नारायणन ने अपने कथित कास्टिंग काउच वीडियो के ऑनलाइन लीक होने के एक दिन बाद इसपर रिएक्शन दिया है. श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर करते हुए दावा किया कि ये उनके और उनके परिवार के लिए मुश्किल समय है. उन्होंने लोगों से लीक हुए वीडियो को शेयर न करने का आग्रह किया और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

फोटो

स्टोरी पर एक्ट्रेस ने कहा 'मेरे बारे में ये सारी बातें फैलाना सिर्फ मजाक और मजेदार है लेकिन मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए यह बहुत मुश्किल स्थिति है. खास तौर पर मेरे लिए, यह बहुत मुश्किल समय है और इसे संभालना मुश्किल है. मैं भी एक लड़की हूं और मेरी भी भावनाएं हैं. मेरे करीबी लोगों की भी भावनाएं हैं और आप लोग इसे और भी बदतर बना रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: कौन हैं साउथ एक्ट्रेस Shruthi Narayanan? जिनके प्राइवेट कास्टिंग काउच वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

उन्होंने आगे लिखा 'मैं आप सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि सब कुछ जंगली आग की तरह न फैलाएं और अगर ऐसा होता है तो अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियो देखें क्योंकि वे भी लड़कियां हैं और उनका शरीर भी मेरे जैसा ही है इसलिए उनके वीडियो का आनंद लें.'

बता दें कि 24 साल की श्रुति नारायणन ने तमिल टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने सिरागडिक्का आसाई जैसे शो से पहचान हासिल मिली. सोशल मीडिया पर भी उनके हजारों फॉलोवर्स हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shruthi Narayanan reacts to alleged leaked casting couch video says See videos of your mother sister internet viral
Short Title
 कास्टिंग काउच क्लिप वायरल होने पर भड़कीं Shruthi Narayanan,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shruthi Narayanan
Caption

Shruthi Narayanan

Date updated
Date published
Home Title

कास्टिंग काउच क्लिप वायरल होने पर भड़कीं Shruthi Narayanan, लगाई सबको फटकार

Word Count
351
Author Type
Author