डीएनए हिंदी: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्मों में से एक 'शाकुंतलम' (Shaakuntalam) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म का जादू साफ देखने को मिल रहा है. 'शाकुंतलम' को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से ही पॉजिटिव रिव्यू मिला है. सोशल मीडिया पर हर ओर समांथा की एक्टिंग, फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स और एक्शन सीन की तारीफ हो रही है. इस बीच फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि लाख तारीफों के बीच ओपनिंग डे पर फिल्म का कैसा हाल रहा-
करीब 80 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म को पहले दिन जनता का अच्छा रिस्पांस मिला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'शाकुंतलम' ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का कारोबार किया है. इससे अलग यूएस बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 125 हजार डॉलर की कमाई की है.
यह भी पढ़ें- Shaakuntalam Twitter reviews: Samantha की फिल्म को मिला पब्लिक का ऐसा रिस्पॉन्स, थिएटर जाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
बता दें कि ये आंकड़े तब हैं, जब फिल्म का बहुत बड़े स्तर पर प्रमोशन नहीं किया गया है. इसी कड़ी में मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर 'शाकुंतलम' की कमाई में और इजाफा देखने को मिल सकता है.
वहीं, बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो गुनाशेखर के निर्देशन में बनी 'शाकुंतलम' फीमेल सेंट्रिक फिल्म है. इसमें समांथा रुथ प्रभु ने 'शकुंतला' का किरदार निभाया है. जबकि देव मोहन (Dev Mohan) फिल्म में 'दुष्यंत' का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में अदिति बालन, सचिन खेडेकर, प्रकाश राज, अल्लू अरहा, गौतमी मधू और मोहन बाबू भी रोल निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म कालिदास के क्लासिक नाटक 'शकुंतला' पर बेस्ड है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है.
यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu की हिंदी से इंप्रेस होकर फैन ने कर डाला ऐसा कमेंट, फिर एक्ट्रेस ने भी यूं किया रिएक्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shaakuntalam BO Day 1: समांथा रुथ प्रभु की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े सफलता के झंडे, पहले ही दिन कमाए इतने करोड़