साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई रहती हैं. उन्होंने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से शादी की थी. हालांकि दोनों का रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चल पाया और दोनों ने शादी के चार साल बाद तलाक ले लिया. लेकिन इस दौरान कपल के तौर पर दोनों ने कई ऐसी चीजें की जिसे आज भी दर्शक नोट करते हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने नागा से जुड़ी एक निशानी को हमेशा के लिए मिटा दिया है.
दरअसल, सामंथा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपना टैटू फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि यह टैटू पहले से काफी फीका हो गया है. इस टैटू को देखकर उनके फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि सामंथा अब इसे हटाने वाली हैं. क्योंकि टैटू का रंग पहले से हल्का हो गया है, जिससे लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू किया है. आपको बता दें कि सामंथा ने शादी के बाद साल 2019 में नागा चैतन्य के लिए अपनी कलाई पर एक रिब टैटू बनवाया था.
यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन से सदमे में हैं एक्ट्रेस
लोगों ने किए टैटू को लेकर कमेंट्स
वहीं, इसको लेकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, '' टैटू फीका पड़ रहा है. दूसरे ने लिखा, '' टैटू रिमूव्ड. वहीं, कुछ यूजर्स उनके पोस्ट को देख काफी खुश थे, क्योंकि एक्ट्रेस ने इसमें कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसमें वह बेड पर लेटी हई हैं, लोगों के साथ डिनर एंजॉय कर रही हैं. किसी अन्य तस्वीर में वह पॉडकास्ट में है. एक अन्य फोटो में उन्होंने अपने प्रोडक्शन को लेकर भी शेयर की है.
नागा चैतन्य के हाथ में भी हूबहू टैटू
आपको बता दें कि सिर्फ सामंथा ही नहीं बल्कि नागा चैतन्य के हाथ में भी हूबहू टैटू है. हालांकि नागा चैतन्या की शोभिता धूलिपाला संग दूसरी शादी के बाद भी उनका यह टैटू उनकी कलाई पर बना हुआ है. वहीं, सामंथा का टैटू फीका पड़ चुका है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि एक्ट्रेस अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुकी हैं
यह भी पढ़ें- तलाक के बाद Samantha ने फिर लिया बड़ा फैसला, नई तस्वीरें देखकर Naga Chaitanya के फैंस को लगेगा झटका
इस सीरीज में दिखी थीं सामंथा
काम को लेकर बात करें तो सामंथा आखिरी बार वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी में नजर आईं थी, जिसमें उनके साथ वरुण धवन दिखाई दिए थे. यह एक एक्शन ड्रामा सीरीज है, जो कि प्राइम वीडियो पर है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Samantha Ruth Prabhu, Naga Chaitanya
Samantha Ruth Prabhu ने मिटाई Naga Chaitanya से जुड़ी ये आखिरी निशानी, इन तस्वीरों से मिला सबूत