सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सामंथा सीरीज सिटेडल: हनी बनी में नजर आई थीं. वहीं एक्ट्रेस ने तलाक और बीमारी तक बहादुरी से झेला है और लोगों के लिए मिसाल बनी हैं. अब उनके जीवन में फिर से तूफा आ गया है. उनके पिता जोसेफ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu father Joseph Prabu) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में शेयर किया है. उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी पोस्ट की और लिखा 'जब तक हम फिर से नहीं मिलते डैड.'
सामंथा रूथ प्रभु अपने पिता जोसेफ प्रभु के निधन से टूट गई हैं. एक्ट्रेस के पिता एक तेलुगु एंग्लो-इंडियन हैं और उनकी मां एक सीरियाई मलयाली हैं. जोसेफ प्रभु की मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वहीं सामंथा के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके पिता कम ही दिखाई देते थे.
हनुमान फिल्म में नजर आए एक्टर तेजा सज्जा ने पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस के पिता के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा 'आपको अपने पिता के साथ साझा की गई यादों में शांति मिले. आपको और आपके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'
May you find peace in the memories you shared with your Father.
— Teja Sajja (@tejasajja123) November 29, 2024
My deepest sympathies to you and your family members dear @Samanthaprabhu2 garu
ये भी पढ़ें: 'हम मेडिकल जाल में फंस गए थे', कैंसर से नहीं हुई Tishaa Kumar की मौत, मां ने बताया पूरा सच
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य भी दूसरी शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी 4 दिसंबर को एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला के साथ होने जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Samantha Ruth Prabhu पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन से सदमे में हैं एक्ट्रेस