डीएनए हिंदी: साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल कई कलाकारों को खोया है. अब फिर से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. हाल ही में खबर मिली है कि तमिल सिनेमा के फेमस एक्टर और कॉमेडियन आर.एस. शिवाजी (RS Shivaji) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस (Tamil actor RS Shivaji passed away) ली है.

आर.एस. शिवाजी को आखिरी बार 1 सितंबर को रिलीज हुई योगी बाबू-स्टारर फिल्म 'लकीमैन' में देखा गया था. इसके अलावा वो 2020 में आई सूर्या स्टारर फिल्म 'सोरारई पोटरू' में भी अपने काम के लिए जाने जाते थे. उन्होंने तमिल सिनेमा में सबसे ज्यादा काम किया था. वो दिग्गज एक्टर कमल हासन के भी करीबी थे. उनके निधन के बाद एक्टर ने पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया.

कमल हासन ने ट्वीट में शिवाजी की फोटो शेयर कर लिखा 'मेरे मित्र और महान चरित्र एक्टर आर.एस. शिवाजी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. छोटा सा किरदार होते हुए भी वो फैंस को लंबे समय तक जीवंत बनाए रखने की ताकत रखते हैं. वो हमारे राजकमल फिल्म्स परिवार के एक सदस्य के रूप में व्यापक रूप से पहचाने जाते हैं. उनके शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

ये भी पढ़ें: Siddique Death: साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को बड़ा झटका, मशहूर डायरेक्‍टर सिद्दीकी का निधन

1956 में चेन्नई में एक्टर और निर्माता एम.आर. संथानम के घर जन्मे, आर.एस. शिवाजी ने कमल हासन और उनके प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के साथ कई बार काम किया था. फिलहाल उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि उनकी मौत से तमिल इंडस्ट्री के लोग काफी सदमे में हैं.

ये भी पढ़ें: कन्नड़ एक्टर Nithin Gopi का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, 39 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

1980 के दशक में शिवाजी ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. उनका फिल्मी करियर चार दशकों से ज्यादा का है और उन्हें कई सुपरहिट फिल्मों में देखा गया जिसमें 'अपूर्व सगोधरार्गल,' 'कोलमावु कोकिला,' और 'धरला प्रभु' शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
RS Shivaji famous Tamil actor comedian passes away at 66 shared close equation with Kamal Haasan
Short Title
साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tamil actor RS Shivaji
Caption

Tamil actor RS Shivaji

Date updated
Date published
Home Title

साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज कॉमेडियन ने दुनिया को कहा अलविदा 

Word Count
408