डीएनए हिंदी: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने भारत में ही नहीं विदशों में भी काफी धूम मचाई हैं. ये फिल्म दुनिया भर में लोगों का दिल जीत रही है. हाल ही में फिल्म के गाने नाटु नाटु (Naatu Naatu) को बेस्ट सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globe Award) भी मिला. वहीं अब फिल्म को लेकर एक और खुशखबरी सामने आ रही है. फिल्म RRR ने जापानी सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के मौके पर डायरेक्टर राजामौली ने एक इमोशनल नोट लिखा है जो काफी वायरल हो रहा है.
फिल्म आरआरआर अमेरिका और जापान में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. बात करें जापान की तो वहां फिल्म 114 सिनेमाघरों में 100 से ज्यादा दिनों से सफलतापूर्वक चल रही है और इसे जापानी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. एसएस राजामौली ने फिल्म को सफल बनाने के लिए जापानी दर्शकों का आभार व्यक्त किया और उन सिनेमाघरों की लिस्ट का एक पोस्टर साझा किया जहां अभी भी ब्लॉकबस्टर चल रही है.
Back in those days, a film running for 100days, 175 days etc was a big thing. The business structure changed over time...Gone are those fond memories...
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 28, 2023
But the Japanese fans are making us relive the joy ❤️❤️
Love you Japan... Arigato Gozaimasu...🙏🏽🙏🏽 #RRRinJapan #RRRMovie pic.twitter.com/bLVeSstyIa
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'उन दिनों एक फिल्म का 100 दिन, 175 दिन वगैरह चलना बड़ी बात होती थी. समय के साथ व्यापार का ढांचा बदल गया. चली गईं वो प्यारी यादें. लेकिन जापानी प्रशंसक हमें खुशी का अनुभव करा रहे हैं. लव यू जापान... Arigato Gozaimasu.'
1998 में रजनीकांत की फिल्म 'मुथु' ने 400 मिलियन जापानी करेंसी यनी भारत के हिसाब से 22 करोड़ रुपये की कमाई को पार किया था. जापान में कई भारतीय फिल्मों को पसंद किया गया जिसमें 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' और 'बाहुबली' शामिल हैं. इसके अलावा एसएस राजामौली की 'द बिगिनिंग', आमिर खान की '3 इडियट्स', श्रीदेवी की 'इंग्लिश विंग्लिश' और अक्षय कुमार की 'पैडमैन' को भी वहां लोगों का काफी प्यार मिला.
पीरियड ड्रामा फिल्म RRR ने न केवल दुनिया भर में दिल जीता है, बल्कि दो क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स और एक गोल्डन ग्लोब सहित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं. हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में दुनियाभर में रिलीज हुई इस फिल्म ने लगभग 1,200-1,258 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें: Oscar Award 2023: RRR ने रचा इतिहास, ऑस्कर में हुई 'नाटू नाटू' की एंट्री, गुड न्यूज सुन झूम उठा 'इंडिया'
आरआरआर' ने दुनिया भर में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म सहित कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाए हैं. जापान में 21 अक्टूबर को ये फिल्म रिलीज हुई थी, तभी से वहां फिल्म बंपर कमाई के साथ दर्शकों का ध्यान खींच रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RRR का इस देश में बजा डंका, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे किए 100 दिन