रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के प्रमोशन में व्यस्त है. यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है. फिल्म में रश्मिका के साथ अहम रोल में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) नजर आने वाले हैं. वहीं, हाल ही में पुष्पा 2 का गाना लॉन्च किया गया था और इसी दौरान एक्ट्रेस से उनकी शादी के बारे में सवाल पूछे गए कि वह किससे शादी करना चाहती हैं. इस सवाल को सुनने के बाद वहां पर मौजूद फैंस भी खुशी से झूम उठे.
चेन्नई में पुष्पा 2 के गाने किस्क के लॉन्च इवेंट के दौरान होस्ट ने रश्मिका मंदाना से पूछा, '' क्या आप फिल्म इंडस्ट्री से किसी से शादी करेंगी या आपका पति इंडस्ट्री से बाहर का कोई होना चाहिए? अगर आप हमें कुछ बता दें, तो हम आपके लिए लड़के का पता लगा लेंगे. एक्ट्रेस ने इस पर जवाब दिया, '' हर कोई इसके बारे में जानता है''. अल्लू अर्जुन और हॉल में मौजूद सभी लोग हंस पड़े. वहीं, मौजूद लोग जोर से हूटिंग करने लगे.
यह भी पढ़ें- Vijay Deverakonda संग लंच डेट पर स्पॉट हुईं Rashmika Mandanna, फोटो वायरल
शादी को लेकर रश्मिका ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा, '' मुझे पता है कि आप क्या जवाब चाहते हैं, मैं इसे अच्छी तरह से जानता हूं. रश्मिका के इस जवाब पर सब हैरान रह गए. इसके बाद होस्ट ने उनके जवाब को स्पष्ट करने को कहा. एक्ट्रेस ने कहा, '' चलो अभी उस पर ध्यान न दें, मैं आपको बाद में पर्सनली बताऊंगी.
We need someone who understands the Tamil language and can tell us what @iamRashmika said in response that caused the public to react so loudly?
— Rashmika Delhi Fans (@Rashmikadelhifc) November 24, 2024
Aakhir Baat kya hai?? #RashmikaMandanna 😍 pic.twitter.com/lOuyw1kymT
यह भी पढ़ें- देख लिया Pushpa 2 का ट्रेलर, अब जान लें Allu Arjun से लेकर Rashmika Mandanna ने फिल्म के लिए वसूली कितनी रकम
विजय ने अपने रिश्ते पर कही ये बात
बता दें कि हाल ही में विजय देवरकोंडा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कर्ली टेल से बात करते हुए कहा, '' मैं 35 साल का हूं, तुम्हें लगता है मैं अकेला रहूंगा? मुझे पता है कि प्यार करना कैसा लगता है और मैं जानता हूं कि प्यार करना क्या होता है. मैं बिना शर्त प्यार नहीं जानता क्योंकि मेरा प्यार एक्सपेक्टेशन के साथ आता है. इसलिए साफ तौर से मेरा प्यार बिना शर्त के प्यार नहीं है. मुझे लगता है कि सब कुछ बहुत रोमांटिक हो गया है. मैं यह भी नहीं जानता कि बिना शर्त प्यार की उम्मीद करना ठीक है या नहीं.
रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए विजय और रश्मिका
इतना ही नहीं, हाल ही में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को एक रेस्टोरेंट में देखा गया था. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दोनों की डेटिंग की अफवाहें लंबे वक्त से चल रही हैं. ऐसे में लंच डेट पर दोनों को एक साथ देखने के बाद अफवाहें और बढ़ गई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
किससे शादी करना चाहती हैं Rashmika Mandanna, Pushpa 2 की श्रीवल्ली ने खोला राज