डीएनए हिंदी: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने काफी कम समय में लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है. पुष्पा (Pushpa) के बाद पैन इंडिया में उनकी फॉलोइंग बढ़ गई और लोग उन्हें 'नेशनल क्रश' (Rashmika Mandanna National Crush) कहने लगे. हालांकि उनकी जिंदगी के जुड़ा एक ऐसा पहलू भी है जिसके बारे में एक्ट्रेस कम ही बात करती हैं. 2017 में रश्मिका ने साउथ के फेमस फिल्ममेकर रक्षिक शेट्टी (Rakshit Shetty) से सगाई की थी पर दोनों बाद में अलग हो गए. सालों बाद रक्षित ने एक्ट्रेस को लेकर खुलकर बात की है.

रक्षित शेट्टी इन दिनों अपनी कन्नड़ फिल्म 'सप्त सागरदाचे एलो: साइड ए' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इंडियाग्लिट्ज तेलुगु के साथ एक इंटरव्यू में, फिल्म निर्माता से जब पूछा गया कि क्या वो अभी भी अपनी एक्स मंगेतर रश्मिका मंदाना के संपर्क में हैं तो इसपर रक्षित का जवाब काफी चर्चा में हैं. 

रक्षित ने कहा 'हां, रश्मिका और मैं अभी भी संपर्क में हैं. सिनेमा की दुनिया में उनका एक बड़ा सपना था. इस हिसाब से वो उस सपने की ओर बढ़ रही हैं. वो जिस काम को करने के लिए ठान लेती हैं उसे हासिल करने की इच्छाशक्ति रखती हैं. हमें उनकी उपलब्धि के लिए उनकी पीठ थपथपानी चाहिए.'

ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna ने कंफर्म कर दिया Vijay Devarakonda संग ब्रेकअप? शेयर किया ऐसा पोस्ट

बता दें कि रश्मिका की डेब्यू फिल्म किरिक पार्टी की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस और रक्षित को प्यार हो गया था. दोनों ने इसमें लीड रोल निभाया था. फिर उन्होंने 2017 में सगाई कर ली. हालांकि, 2018 में, रश्मिका और रक्षित ने अपनी सगाई तोड़ दी, जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया था. कई लोगों ने ब्रेकअप के लिए रश्मिका को जिम्मेदार ठहराया था पर रक्षित ने एक बयान जारी कर लोगों से एक्ट्रेस को दोष देना बंद करने का आग्रह किया था. 

ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna के मैनेजर ने की थी 80 लाख की ठगी? अब खुद एक्ट्रेस की ये बात कर देगी हैरान 

बीते काफी समय से रश्मिका का नाम साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा गया. दोनों स्टार्स ने इसपर आज तक कुछ नहीं कहा पर फैंस को उनकी जोड़ी काफी पसंद आती है.  

देशदुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rashmika Mandanna ex fiance Rakshit Shetty SHOCKING Confession engaged 2017 Animal actor called off wedding
Short Title
रश्मिका मंदाना के एक्स मंगेतर ने किया शॉकिंग खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rashmika Mandanna ex fiance Rakshit Shetty
Caption

Rashmika Mandanna ex fiance Rakshit Shetty 

Date updated
Date published
Home Title

रश्मिका मंदाना के एक्स मंगेतर ने किया शॉकिंग खुलासा, एक्ट्रेस को लेकर कही दिल की बात 

Word Count
396