रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ऐसे तो अपनी 30 मार्च को रिलीज फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब परफॉर्म कर रही हैं. इस बीच रश्मिका ने 5 अप्रैल शनिवार को अपना 29वां जन्मदिन मनाया है. उन्होंने ओमान में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. उन्होंने अपने बर्थडे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. साथ ही उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने भी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद कपल की डेटिंग की अफवाहें और तेज हो गई हैं.
दरअसल, शनिवार को रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर ओमान के बीच पर बैठे हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस दौरान वह ब्लैक स्पैगिटी टॉप में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने यह फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '' कुछ बीच.कुछ रेत.कुछ सूर्यास्त..कुछ फूल और ढेर सारी मुस्कुराहटें, आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ. धन्यवाद मेरे प्यारे. आप सबसे अच्छे हैं. मैं कल आप लोगों को आज की प्यारी डायरी दिखाऊंगी ठीक है. लव यू. शुभ रात्रि.
यह भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना इन 6 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल
विजय ने भी शेयर की फोटोज
इसके बाद रविवार 6 अप्रैल को विजय देवरकोंडा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं. वह बीच पर टहलते हुए और घुड़सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ऑफ व्हाइट शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ है. इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''घोड़े की सवारी करना और नंगे पैर रहना.
फैंस ने विजय- रश्मिका की फोटो में निकाली समानता
रश्मिका और विजय की तस्वीरों में फैंस ने समानताएं देखीं और लोगों ने अंदाजा लगाया है कि सिकंदर एक्ट्रेस ने विजय के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है. एक यूजर ने लिखा, '' रश्मिका मैम इस पोस्ट का बैकग्राउंड वही है, जो विजय की पोस्ट का बैकग्राउंड,वाह जन्मदिन मुबारक. वहीं, दूसरे ने लिखा, '' विजय और आपकी एक ही जगह की तस्वीरें.
यह भी पढ़ें- Sikandar ही नहीं, Rashmika Mandanna इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल
लंबे वक्त से चल रही रश्मिका और विजय की डेटिंग रूमर्स
आपको बता दें कि रश्मिका और विजय की डेटिंग की अफवाहें लंबे वक्त से चल रही हैं. दोनों को कई बार साथ देखा गया है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. बीते दिनों भी रश्मिका को विजय के माता पिता और भाई के साथ अपनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल देखते हुए देखा गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rashmika Mandanna, Vijay Deverakonda
Rashmika Mandanna ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड Vijay Deverakonda संग Oman में मनाया बर्थडे, इन तस्वीरों ने खोला राज