आरआरआर (RRR) से पैन इंडिया स्टार बने एक्टर राम चरण अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को लेकर काफ समय से चर्चा में हैं. पहले ये मूवी इसी साल रिलीज होने वाली थी पर अब ये जनवरी 2025 में दस्तक देगी. इस मूवी को लेकर लंबे समय से इंटरनेट पर बज है. कुछ दिन पहले इसका टीजर (Game Changer Teaser out) रिलीज हुआ था जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था. इसी बीच अब एक फैन ने धमकी भरा लेटर दिया है और कहा कि अगर गेम चेंजर के मेकर्स ट्रेलर जल्दी रिलीज नहीं करेंगे तो वो आत्महत्या कर लेगा.

राम चरण के एक फैन ने उनकी आने वाली फिल्म गेम चेंजर के मेकर्स को एक लेटर भेजा है. इसका टाइटल 'आरआईपी लेटर' है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इस नोट में इस फैन ने फिल्म के मेकर्स से गेम चेंजर का ट्रेलर जल्दी जारी करने को कहा है. उस फैन ने कहा कि अगर मेकर्स ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो वो आत्महत्या कर लेगा. इस खबर ने सभी को परेशान कर दिया है. 

फ्री प्रेस जर्नल की मानें तो लेटर में लिखा था 'आप फैंस की भावनाओं पर भी विचार नहीं कर रहे हैं. अगर आप इस महीने के अंत तक कोई टीजर या अपडेट जारी नहीं करते हैं या नए साल के अवसर पर ट्रेलर साझा करने में विफल रहते हैं, तो मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि मुझे अपने जीवन को समाप्त करने सहित कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.' इस फैन का नाम ईश्वर बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 2025 में बॉक्स ऑफिस पर टूटेंगे कई रिकॉर्ड्स, रिलीज हो रही हैं 11 फिल्में

कब आएगी Game Changer
राम चरण को 2022 में फिल्म आरआरआर में देखा गया था. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं ऑस्कर में भी खूब धूम मचाई थी. ऐसे में अब फैंस को गेम चेंजर का बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Game Changer teaser: पैसा वसूल है राम चरण की फिल्म का टीजर, एक्शन-पॉलिटिक्स और रोमांस सबकुछ मिलेगा

डबल रोल में नजर आएंगे Ram Charan
राम चरण के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी और जयराम जैसे एक्टर नजर आएंगे. फिल्म का बजट 200 करोड़ का है. इसे शंकर ने डायरेक्ट किया है जो पहले 2.0 और इंडियन जैसी फिल्में बना चुके हैं. खास बात ये है कि फिल्म में राम डबल रोल में नजर आने वाले हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ram Charan Fan Writes RIP Letter Threatens Suicide Game Changer Trailer release Soon before new year eve
Short Title
Ram Charan के फैन ने दी सुसाइड की धमकी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Game Changer Ram Charan
Caption

Game Changer Ram Charan

Date updated
Date published
Home Title

Ram Charan के फैन ने दी सुसाइड की धमकी, Game Changer के मेकर्स की बढ़ाई टेंशन

Word Count
443
Author Type
Author