डीएनए हिंदी: ड्रामा क्वीन और इंटरनेट सेंसेशन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनपर केस दर्ज कराया है जिसे लेकर आदिल ने समय जेल में हैं. वहीं इन सबके बीच कई सेलेब्स राखी का साथ देते नजर आ रहे हैं. कई ऐसे टीवी और बी-टाउन के सेलेब्स हैं जो राखी का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. इसमें शर्लिन चोपड़ा के बाद अब कश्मीरा शाह का भी नाम जुड़ गया है. कश्मीरा ने हाल ही में आदिल को खरी खोटी सुनाई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

हाल ही में कश्मीरा शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खुलकर राखी को सपोर्ट करती दिखीं. इस दौरान उन्होंने पैपाराजी से कहा कि वो राखी के साथ हैं. कश्मीरा ने कहा, 'यार, मुझे बहुत बुरा लग रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'राखी के साथ खड़ी हूं मैं. आदिल की बैंड बजा दूंगी.'

जब पैपाराजी ने उन्हें बताया कि आदिल ने राखी को बहुत परेशान किया है, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे पता है, अभी उनकी मम्मी का देहंत हुआ है. मैं थी नहीं इंडिया में. उसकी हिम्मत कैसे हुई! राखी, तेरे साथ मैं हूं. चिंता मत करो.'

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant को 'नई दोस्त' Sherlyn Chopra ने सरेआम दे डाली Kiss, लोगों ने लगाई क्लास बोले 'अरे बस करो बहन'

हालांकि कई लोगों ने कमेंट कर कश्मीरा को ट्रोल भी कर दिया है. एक यूजर ने लिखा 'फुल टल्ली है ये, पहले खुद को तो संभाल लो'. एक और यूजर ने लिखा 'अब इसको भी पब्लिसिटी चाहिए.'

ये भी पढ़ें: Kashmera Shah ने कैमरा देखते ही पति Krushna Abhishek को किया Kiss, लोग बोले 'नशे में है'

वहीं दूसरी ओर राखी और शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की भी दोस्ती हो गई है. कभी एक दूसरे की कट्टर दुश्मन रहीं एक्ट्रेसेस को अब एक दूसरे पर प्यार बरसाते हुए देखा जा रहा है. उनके साथ में कई वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें दोनों को एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखा जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rakhi Sawant gets supports from Kashmera Shah after Sherlyn Chopra in adil khan durrani case
Short Title
Sherlyn Chopra के बाद Rakhi Sawant को मिला Kashmera Shah का साथ, बोलीं 'Adil की
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakhi Sawant Kashmera Shah
Caption

Rakhi Sawant Kashmera Shah

Date updated
Date published
Home Title

Rakhi Sawant को मिला एक और एक्ट्रेस का साथ, बोलीं 'आदिल की बैंड बजा दूंगी'