डीएनए हिंदी: मेगास्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी और फिल्म मेकर ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) को लेकर हाल ही में एक शॉकिंग खबर सामने आई थी. बताया गया कि ऐश्वर्या के सोने और हीरे के गहने चोरी हो गए हैं. मामले को लेकर दिग्गज एक्टर के बेटी ने पिछले महीने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. वहीं, अब छानबीन के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए इन लोगों में फिल्ममेकर की हाउस हेल्प और ड्राइवर का नाम शामिल है. आरोप है कि इन्होंने ही घर से सोने और हीरे की जूलरी को चोरी किया था. मिली जानकारी के अनुसार, ऐश्वर्या के ड्राइवर वेंकशेटन के कहने पर हाउस हेल्प ईश्वरी ने इस घटना को अंजाम दिया था. वहीं, चोरी किए गए गनहों में 100 तोले के आसपास की गोल्ड जूलरी, 30 ग्राम की डायमंड जूलरी और 4 किलो की सिल्वर जूलरी शामिल थी. खबरों की मानें तो वेंकशेटन और ईश्वरी ने ना केवल गहनों को चुराया बल्कि इन्हें बेच कर एक नया घर भी खरीद लिया था.
यह भी पढ़ें- Rajinikanth की बेटी के घर हुई चोरी, लॉकर से हीरे के गहने उड़ा ले गए चोर
वहीं, इससे पहले फिल्म मेकर ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में बताया था कि इन गहनों को उन्होंने साल 2019 में अपनी बहन सौंदर्या की शादी में पहना था. शादी के बाद उन्होंने इन्हें घर के ही एक लॉकर में रख दिया था. ऐश्वर्या ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया था कि हाउस हेल्प को घर के अंदर गहने होने की जानकारी थी.
अब, छानबीन के दौरान सामने आई जानकारी के मुताबिक, ईश्वरी करीब 18 साल से ऐश्वर्या के यहां काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने कई बार फिल्ममेकर के घर का लॉकर खोलकर चोरी भी की है. वो चाबी की लोकेशन जानती थी और लॉकर खोलने के लिए उसका इस्तेमाल करती थी.
यह भी पढ़ें- Rajinikanth Birthday: मेगास्टार की दिवानगी में जान पर खेल गए फैंस, किस्से सुनकर चौंक जाएंगे
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो ऐश्वर्या रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके लिए वे तमिलनाडु के अलग-अलग शहरों का दौरा कर रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Rajinikanth की बेटी के हीरे के गहने बेचकर खरीदा मकान, 18 सालों से घर में छिपी थी चोर