अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखा गया है और उन्हें फिल्म के ट्रेलर का लंबे वक्त से इंतजार है. वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल, निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा कर दी है और बताया है कि यह कब रिलीज हो रहा है और इसे किस वक्त देख सकेंगे. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

17 नवंबर को पुष्पा मूवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म पुष्पा 2 द रूल को लेकर अपडेट शेयर किया है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पुष्पा 2 द रूल ट्रेलर, आज 6.03 बजे. यह ट्रेलर छह भाषाओं में रिलीज होगा. हिंदी, तमिल, मलयालम, बंगला, कन्नड़ और तेलुगु में इस ट्रेलर को देख सकेंगे. ट्रेलर का रन टाइम 2 मिनट 44 सेकंड का होगा. पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च इवेंट पटना में रखा गया है. यह 5 बजे से शुरू होगा. 

यह भी पढ़ें- इधर Pushpa 2 के धमाकेदार ट्रेलर का फैंस कर रहे इंतजार, उधर Allu Arjun ने शेयर कर दिया अपना धांसू नया लुक

फैंस में दिखी एक्साइटमेंट

फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वह रूल करने आ रहा है. दूसरे ने लिखा- भाल का रूल शुरू हो गया. तीसरे यूजर ने लिखा- पुष्पा इतिहास रचने वाला है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 में हुई इस हसीना की एंट्री, Allu Arjun के साथ डांस फ्लोर पर लगाएंगी आग, मेकर्स ने रिलीज की झलक

पुष्पा 2 है 2021 की पुष्पा का सीक्वल

आपको बता दें कि पुष्पा 2 द रूल साल 2021 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज की सीक्वल फिल्म है. 2021 में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था, इसने दुनिया भर ने 350 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल नजर आए थे और पुष्पा 2 में भी ये दोनों कलाकार अल्लू अर्जुन के साथ दिखाई देंगे. पुष्पा 2, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pushpa 2 Trailer Update Allu Arjun Rashmika Mandanna Film Trailer Will Release Today In evening Know Details
Short Title
Pushpa 2 Trailer को लेकर आया अपडेट, जानें कब रिलीज होगा Allu Arjun की फिल्म का ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pushpa 2
Caption

Pushpa 2

Date updated
Date published
Home Title

Pushpa 2 Trailer को लेकर आया अपडेट, जानें कब रिलीज होगा Allu Arjun की फिल्म का ट्रेलर

Word Count
422
Author Type
Author