अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यह पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) का सीक्वल है, जो कि अब तीन साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है. वहीं, पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग भी शनिवार को शुरू हो चुकी हैं. हालांकि कई शहरों में पुष्पा 2 की टिकट्स काफी महंगी बिक रही है, जिसके कारण फैंस सस्ते टिकट की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम उन शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर सस्ते टिकट्स मिलेंगे. चलिए जानते हैं.
दरअसल, जिन थिएटर्स ने पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू की है, वहां पर शोज के टिकट्स बहुत तेजी से बिक रहे हैं और शोज फुल हो रहे हैं. पुष्पा 2 की डिमांड काफी ज्यादा होने के कारण इसके टिकट प्राइस भी काफी महंगे है. दिल्ली में पुष्पा 2 का टिकट प्राइस कई थिएटर्स में 1800 रुपये है. हालांकि दिल्ली की कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां पर पुष्पा 2 की टिकट प्राइस काफी कम है, जो कि आपकी पॉकेट पर भारी नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun के हैं जबरा फैन, तो OTT पर देख डालें एक्टर की ये 7 धांसू फिल्में
दिल्ली में जहां ज्यादातर थिएटर्स अब मल्टीप्लेक्स हैं, वहीं कुछ ऐसे सिंगल स्क्रीन थिएटर्स भी हैं, जहां पर आपको अलग एक्सपीरियंस मिलेगा. इन्हीं थिएटर्स में पुष्पा 2 के दाम काफी कम है. इन थिएटर्स में 5 दिसंबर के कई शोज अवेलेबल हैं.
दिल्ली के इस थिएटर में भी मिलेगा सस्ता टिकट
बता दें कि दिल्ली के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन डिलाईट सिनेमा, दरियागंज में पुष्पा 2 का टिकट सबसे सस्ता है. यहां पर लोअर स्टॉल में टिकट प्राइस 95 रुपये है. सेंटर स्टॉल का टिकट 110 रुपये है और अपर स्टॉल का टिकट 160 रुपये है. इसके अलावा बालकनी का टिकट प्राइस 230 रुपये है. इन सभी टिकट प्राइस पर ऑनलाइन बुकिंग पर लगने वाली कन्विनिएंस फीस और जीएसटी शामिल नहीं है. इन दोनों चीजों के जुड़ने के बाद सिनेमाघर में टिकट की कीमत सिर्फ 117 रुपये होगी और सबसे महंगा टिकट यहां पर 265 रुपये है.
यह भी पढ़ें- जानें कौन है Sreeleela, जिसने Pushpa 2 में अल्लू अर्जुन संग ‘Kissik’ गाने में मचाया धमाल
इस थिएटर में भी मिलेगा सस्ता टिकट
इसके अलावा दिल्ली का एक और थिएटर है, जहां पर सबसे सस्ते टिकट मौजूद हैं. दरअसल, आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन लिबर्टी, करोल बाग में 100 रुपये में टिकट है. वहीं, सबसे महंगा टिकट यहां पर 235 रुपये है. साथ ही दिल्ली के सिंगल स्क्रीन अंबा सिनेमा में सबसे सस्ता टिकट 130 रुपये से लेकर 225 तक होगा.
दिल्ली के तीन थिएटर्स में पुष्पा 2 के रिलीज के पहले दिन सस्ते टिकट मौजूद हैं, जिससे दर्शक फिल्म का आनंद ले सकते हैं. हालांकि यह टिकट भी बहुत तेजी से बिक रहे हैं और सभी शोज जल्द हाउसफुल हो रहे हैं. सिंगल थिएटर्स के ये ऑनलाइन टिकट्स सोमवार सुबह तक फुल हो सकते हैं.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म को लेकर बात करें, तो पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इस फिल्म में फहद फासिल होंगे, जो कि एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा करेंगे. फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में सिर्फ इतने रुपये मिलेंगे Pushpa 2 के टिकट्स, इन थिएटर्स में मिलेगा सबसे सस्ता ऑफर