अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल(Pushpa 2 The Rule) का आज धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर अल्लू अर्जुन(Allu Arjun Birthday) के बर्थडे के मौके पर रिलीज किया गया है. यह पुष्पा द राइज(Pushpa The Rise) का सीक्वल पार्ट है. इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था, जिसके बाद दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था. वहीं, फिल्म में श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) नजर आएंगी और फिल्म का निर्देशन सुकुमार(Sukumar) ने किया है. पुष्पा 2, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
पुष्पा 2 का टीजर काफी धमाकेदार है. इस टीजर का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. वहीं, टीजर को लेकर बात करें, तो इसकी शुरुआत में दिखाया जाता है कि चारों ओर भारी संख्या में औरतें और आदमी डांस कर रहे हैं. यह एक ऐसा नजारा है, जैसे कि त्योहार का सेलिब्रेशन हो रहा हो. इस बीच अल्लू अर्जुन साड़ी, झुमके और चूड़ियां पहने हुए और हाथ में त्रिशूल लिए हुए लोगों के बीच में घूमते हैं. इसके बाद वह एक शख्स के ऊपर पांव रखकर सामने आते हैं और उनका धमाकेदार लुक देखने को मिलता है. अल्लू अर्जुन इस दौरान अर्धनारीश्वर लुक में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'पुष्पा' छोड़िए Pushpa 2 में सबसे धमाकेदार दिखी श्रिवल्ली, Rashmika Mandanna ने शेयर किया First Look
फैंस हुए पुष्पा के दीवाने, की तारीफ
वहीं, पुष्पा 2 का यह टीजर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- तीन साल के बाद पूरी दुनिया पर रूल करेंगे अल्लू अर्जुन सर. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह बेहतरीन एक्टर हैं इंडस्ट्री में. जो एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस का वादा करने के लिए स्टेज तैयार कर रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- ओएमी, जबरदस्त टीजर. रोंगटे खड़े हो गए.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Teaser: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, Allu Arjun ने किया धमाका
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
आपको बता दें कि पुष्पा 2 द रूल, पुष्पा द राइज की सीक्वल फिल्म है. फिल्म का पहला पार्ट 2021 में आया था और यह जबरदस्त हिट रहा था. देश के साथ विदेशों में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका के अलावा विलेन के रोल में फहद फाजिल नजर आएंगे.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
दिल थामकर देखें Pushpa 2 का धमाकेदार Teaser, Allu Arjun का रूप देखकर कांप जाएंगे फैंस