साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखा गया है और उन्हें फिल्म के ट्रेलर का लंबे वक्त से इंतजार है. वहीं पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले पटना के गांधी मैदान में हंगामा हो गया है जिसके तमाम वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. अल्लू अर्जुन के इंतजार में फैंस ने मंच पर चप्पलें फेंकी जिसके बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर बिहार के पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हो रहा है. ट्रेलर शाम 6 बजे करीब लॉन्च हुआ पर उससे पहले भी काफी लोगों की भीड़ मैदान पहुंच गई थी. इस दौरान फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी दर्शकों के सामने आए पर उससे पहले इंतजार कर रहे फैंस बेकाबू हो गए. दोनों सितारों को देखने के लिए पटना के गांधी मैदान में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे. वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
'पुष्पा 2' के ट्रेलर रिलीज से पहले गांधी मैदान में हंगामा हो गया. अल्लू अर्जुन के इंतजार में फैंस ने मंच की ओर चप्पलें फेंकीं. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. pic.twitter.com/hRczp7DI1F
— Satyam Baghel 🇮🇳 (@satyambaghel210) November 17, 2024
वहीं 6 बजे के करीब अल्लू अर्जुन भारी सुरक्षा के बीच गांधी मैदान पहुंचे थे. उनके सामने ही ट्रेलर लॉन्च हुआ. लोग उनकी एक झलक के लिए काफी बेताब दिखे और इसी कारण भीड़ बेकाबू हो गई.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun के हैं जबरा फैन, तो OTT पर देख डालें एक्टर की ये 7 धांसू फिल्में
2021 में आई पुष्पा: द राइज को लोगों से खूब प्यार दिया था ऐसे में इस दूसरे पार्ट से लोगों ने काफी उम्मीदें लगा रखी हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म अपने पहले पार्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कटा बवाल, Allu Arjun के इंतजार में फैंस ने मंच पर फेंकी चप्पलें