तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2 The Rule) दुनियाभर में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका कर रखा है. वहीं मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए थिएटर में 20 मिनट का रीलोडेड वर्जन (Pushpa 2 Reloaded version) रिलीज करने की बात कही थी. हालांकि इसे टाल दिया गया और नए रिलीज डेट के साथ पुष्पा 2 का एक्सटेंडेड कट प्रोमो भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है.
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. ये फिल्म पुष्पराज के लाल चंदन सिंडिकेट पर उसके कंट्रोल के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का जो प्रोमो मेकर्स ने शेयर किया है वो धमाल मचा रहा है और खूब ट्रेंड कर रहा है. इस कुछ सेकेंड के प्रोमो में पुष्पा और भंवर सिंह शेखावत के साथ का सीन है जिसममें पुष्पाराज के दमदार डायलॉग सुनने को मिलेंगे. ऐसे में फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: Pushpa की श्रीवल्ली को लगी चोट, Rashmika Mandanna ने खुद शेयर की फोटो, बताया अपना हाल
Game Changer का गेम किया खराब
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज हुए 40 दिन होने वाले हैं. ऐसे में फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अभी तक एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए हैं. वहीं 10 जनवरी को रिलीज हुई रामचरण की फिल्म गेम चेंजर के आने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर अब काम तमाम हो जाएगा पर ऐसा नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें: Pushpa स्टार Allu Arjun की वाइफ Sneha Reddy भी हैं काफी रईस, संभालती हैं ये बिजनेस, खूबसूरती में भी नहीं हैं कम
Pushpa 2 का है बॉक्स ऑफिस पर दबदबा
पुष्पा 2 सुकुमार के डायरेक्शन में बनी है. ये अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है और लगातार बंपर कमाई कर रही है. अल्लू अर्जुन के अलावा पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम रोल में हैं. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1800 करोड़ से ज्यादा कमाई की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Allu Arjun Pushpa 2 the rule
Pushpa का फायर अभी बाकी है! Allu Arjun की फिल्म करेगी तगड़ा धमाका, Video में मिल गई झलक