देश में ही नहीं दुनियाभर में इस समय बस एक ही फिल्म की चर्चा है वो है पुष्पा 2 (Pushpa 2). इसे रिलीज हुए सात दिन हो गए हैं (Pushpa 2 box office collection) और रोज कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली मूवी बन गई है. वहीं अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ने स्त्री (Stree 2) से लेकर केजीएफ 2 (KGF 2) और जवान (Jawan), पठान (Pathaan), एनिमल (Animal) को पीछे छोड़ दिया है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक की मानें, तो पुष्पा 2 ने बुधवार को 42 करोड़ रुपये कमाए हैं. वैसे तो मंगलवार के मुकबले इसकी कमाई में 18 प्रतिशत की गिरावट आई पर घरेलू बाजार में फिल्म ने अब तक 687 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1032 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
खास बात ये है कि पांच भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म का हिंदी वर्जन लगातार तेलुगु से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. बुधवार को फिल्म ने हिंदी में 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जबकि तेलुगु में सिर्फ 9 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ भारत में एक्शन-ड्रामा का कुल कलेक्शन 7वें दिन तेलुगु में 232.75 करोड़ और हिंदी भाषा में 398.1 करोड़ रहा.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 के प्रीमियर की वजह से कानूनी पचड़े में फंसे अल्लू अर्जुन, तेलंगाना HC में लगाई मदद की गुहार
इसी के साथ, पुष्पा 2 बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, कल्कि 2898 एडी, केजीएफ: चैप्टर 2, आरआरआर, जवान और पठान के बाद 1,000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में हुई एक शख्स की मौत, पर चलती रही फिल्म, फिर मचा हड़कंप
साथ ही एक हफ्टे के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म ने जवान, पठान , एनिमल, स्त्री 2 और गदर 2 जैसी धांसू फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 Box office collection: 7वें दिन 7वें आसमान पर है 'पुष्पा', इन फिल्मों को पछाड़ा