देशभर में पुष्पा 2 (Pushpa 2) का जलवा जारी है. अल्लू अर्जुन स्टारर 5 दिसंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. ये तगड़ी ओपनिंग (Pushpa 2 box office collection) करने वाली भारतीय फिल्म भी है. ओपनिंग डे पर इसने देश में करीब 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं हिंदी में ही इसने 2 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. ये ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. इसने शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड पहले दिन ही तोड़ दिया. हिंदी में 70 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत के बाद, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत शुरुआत जारी रखे हुए है.
आंकड़ों की मानें तो ये फिल्म दूसरे दिन 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर गई है. इसी के साथ हिंदी में दो दिनों में इसने 125 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कुल कलेक्शन की बात करें तो भारत में इसने 265 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
ये भी पढ़ें: 'बेहद दुखी हूं', Pushpa 2 की स्क्रीनिंग में महिला की मौत पर Allu Arjun ने जताया दुख, अब परिवार से मिलेंगे एक्टर
बता दें कि पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इससे पहले एसएस राजामौली की RRR के नाम ये रिकॉर्ड था. आरआरआर ने 223 करोड़ (ग्रॉस) की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 ही नहीं, इन फिल्मों में भी धमाल मचा चुके हैं अल्लू अर्जुन
साथ ही ये एक ही दिन में दो भाषाओं तेलुगू और हिंदी में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई. इसने पहले दिन तेलुगू में 85 करोड़ और हिंदी वर्जन में 70.30 करोड़ की ओपनिंग ली थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 Box office collection: पुष्पा राज का भौकाल, 2 दिनों में सिर्फ हिंदी में कर डाली इतनी कमाई