अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह पैन इंडिया एक्शन ड्रामा 2021 की हिट पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) की सीक्वल है. इस फिल्म ने अपने पहले पार्ट को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. तो चलिए जानते हैं कि आठ दिनों में पुष्पा ने कितना कलेक्शन किया है.
सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर कल्कि 2898 एडी को पीछे छोड़ते हुए साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. दरअसल, जून 2024 में रिलीज हुई नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 1042 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अल्लू अर्जुन स्टार इस फिल्म ने पहले ही सप्ताह में 1012.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने आठवें दिन 35 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से इसकी कमाई बढ़कर कल्कि से ज्यादा हो गई है और यह इस साल की सबसे बड़ी भारतीय हिट फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box office collection: 7वें दिन 7वें आसमान पर है 'पुष्पा', इन फिल्मों को पछाड़ा
फिल्म ने पहले दिन किया था इतना कलेक्शन
इससे पहले पुष्पा 2 ने अपने रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. फिल्म ने भारत में पहले दिन 175 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 294 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिससे आरआरआर के पिछले रिकॉर्ड्स को भी बड़े अंतर से तोड़ दिया. फिल्म का हिंदी डब वर्जन भी जवान को पछाड़कर अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office: पांचवे दिन भी कायम है पुष्पा राज का जादू, पहले मंडे कर डाला धमाकेदार कलेक्शन
पुष्पा 2 के बाएगी पुष्पा 3
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2 ने दर्शकों और आलोचकों को खूब इंप्रेस किया है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई है. वहीं, पुष्पा 2 के बाद इसका तीसरा पार्ट पुष्पा 3 द रैम्पेज होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 Box Office: Kalki 2898 Ad को Pushpa 2 ने दी मात, बनी 2024 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म