अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Madananna) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) इस साल की सबसे सफल फिल्म रही है. 450 करोड़ के बजट (Pushpa 2 Budget) में बनी ये पैन इंडिया फिल्म पहले हफ्ते में ही अच्छी कमाई करने में सफल रही. वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 6 दिनों में ये 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा (Pushps 2 box office collection worldwide) छूने वाली है.
पुष्पा 2: द रूल ने रिलीज के चार दिनों में ही 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी. पांचवे दिन इसने 64 करोड़ कमाए और ये केवल पांच दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही. मेकर्स ने साझा किया कि फिल्म ने आधिकारिक तौर पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 922 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं भारत में इसका कलेक्शन 593.45 करोड़ रुपये रहा.
Sacnilk की मानें तो छठे दिन की बात करें तो फिल्म ने 52 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया है. इसी के साथ भारत में इसका कलेक्शन 645.95 करोड़ रुपये हो गया है. इसका मतलब ये है कि 7वें दिन अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 1000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर सकती है. फिलहाल मेकर्स की नजरें आने वाले वीकेंड पर टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 तोड़ेगी सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली इन फिल्मों का रिकॉर्ड
5 दिसंबर 2024 को फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज की गई थी. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फासिल विलेन के रोल में दिखे. साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज की सीक्वल पुष्पा 2 द रूल है. पुष्पा द राइज भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. वहीं मेकर्स ने अब पार्ट की भी ऐलान कर दिया है जिसके लिए लोगों का लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Box office: हर जगह बस छाया है पुष्पा ही पुष्पा, 3 दिन में की तूफानी कमाई
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 ने छुड़ाए अच्छे-अच्छों के पसीने, 1000 करोड़ कमाने से बस चंद कदम दूर